विधानसभा के समक्ष 19 दिसम्बर के धरना में शामिल होंगे सभी संवर्ग के शिक्षक : एम ए सी पी मोर्चा
एक अवकाश एम० ए० सी० पी० के नाम करने की अपील की मोर्चा
राँची, 16/12/2023,
आज दिनाँक 16 दिसम्बर को अरगोड़ा स्थित कैम्प कार्यालय में एम ए सी पी संघर्ष मोर्चा द्वारा विधान सभा के समक्ष पुर्व निर्धारित समयानुसार 19 दिसंबर 2023 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान एक दिवसीय धरना की तैयारी पर समीक्षा बैठक किया गया, जिसमें तीनों संवर्ग के शिक्षक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद यादव, अमीन अहमद, नरेंद्र कुमार यादव, अरुण कुमार दास, आशुतोष कुमार, विजय बहादुर सिंह, सहित कई शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक श्री अमरनाथ झा ने किया।
निर्णय लिया गया कि
(1) 18 दिसम्बर को राज्य के सभी माननीय विधायको को धरना स्थल पर आने हेतु आग्रह पत्र दी जाय।
(2) राज्य के तीनों संवर्ग प्राथमिक ,माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की जाय।
(3)धरना स्थल की तैयारी हेतु व्यवस्था प्रभारी बनाये गये।
सर्व विदित है कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों को 1993 से ही प्रोन्नति लंबित है। प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति नियमावली 1993 एवं माध्यमिक शिक्षक नियमावली 1994 में अनेक किंतु परन्तु रहने के कारण हो रहे कठिनाई को देखते हुए पूर्ववर्ती राज्य बिहार ने क्रमशः 2011 में प्रारंभिक एवं माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों को एम ए सी पी का लाभ दिया है। यहाँ भी माननीय विधायक श्री नलिल सोरेन जी ने 2022 में प्रश्न उठाया तो विभाग ने स्वीकारा कि राज्य के प्राथमिक ,माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक भी राज्यकर्मी हैं।इसी जबाब को आधार बनाकर गत विधानसभा में माननीय विधायक श्री सी पी सिंह, श्री विनोद सिंह एवं श्री अमित मंडल ने ध्यानाकर्षण प्रश्न उठाया एवं जिसकी सुनवाई ध्यानाकर्षण समिति में हुई। जिसके सभापति माननीय विधायक डॉ० सरफराज अहमद जी हैं। समिति के साथ विभाग की दो बैठकें हुई परन्तु विभाग द्वारा अनावश्यक अडंगा लगाया जा रहा है। शिक्षकों की वर्षों से लंबित समस्या का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु एक दिवसीय सांकेतिक धरना का आयोजन किया गया है। अपने अपने संवर्ग के शिक्षकों को धरना में भाग लेने हेतु अपीलकर्ता संघीय अधिकारी निम्न प्रकार है :- प्राथमिक संवर्ग से – अमीन अहमद, अरुण कुमार दास, आशुतोष कुमार, बिजय बहादुर सिंह, मंगेलेश्वर उरांव, कन्हैया ठाकुर, अब्दुल माजिद, साबिर अहमद, सुमेश कुमार मिश्रा, एनामुल हक़, मुफीद आलम, कमलेश अग्रवाल, अंजय अग्रवाल, मो० नसीमुद्दीन, शमशेर आलम, शहज़ाद अनवर, राकिम अहसन, गौतम बैरागी, दिलीप राय, मक़सूद जफर हादी, मो० फखरुद्दीन, रमापति पांडेय, माध्यमिक संवर्ग से – श्री गंगा प्रसाद यादव,अनिल कुमार ,बिजय कुमार ओझा ,नरेंद्र कुमार यादव ,बैद्यनाथ सिंह ,छवि हेम्ब्रम ,राजेन्द्र प्रसाद ,जय होरो ,निवास रजक , योगेश ओझा, संजय यादव, अजय कुमार, मुकुंद प्रधान एवं धनन्जय कुमार प्लस 2 संवर्ग से – श्री योगेंद्र ठाकुर, डॉ सुधांशू कुमार सिंह, डॉ रमन कुमार झा, अनिल कुमार नेतालियन, संतोष कुमार महतो, मुकेश कुमार भदानी, अंकेश अनुपम श्रीवास्तव एवं अक्षय दुबे हैं।