HomeJharkhand Newsराज्य के अन्य कर्मचारियों के तरह एम० ए० सी० पी० का लाभ शिक्षकों को भी दिया जाय : संयुक्त शिक्षक मोर्चा
राज्य के अन्य कर्मचारियों के तरह एम० ए० सी० पी० का लाभ शिक्षकों को भी दिया जाय : संयुक्त शिक्षक मोर्चा
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो से मिलकर शिक्षकों ने रखी अपनी बात
राँची, 27 जुलाई 2023,
झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के शिष्टमंडल में शामिल अमीन अहमद, विजय बहादुर सिंह, आशुतोष कुमार, अरुण कुमार दास, राम कुमार झा एवं मकसूद जफर हादी के द्वारा झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष माननीय रवींद्रनाथ महतो जी से मिलकर राज्य के अन्य कर्मचारियों की तरह शिक्षकों को भी एम० ए० सी० पी० का लाभ दिए जाने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए अपील किया गया है l ज्ञातव्य है कि विगत 14 जून को माननीय सभापति, प्रत्यायुक्त समिति झारखंड विधान सभा को बिहार राज्य के सादृश्य अपने सभी कर्मचारियों के समान झारखंड के शिक्षकों को भी एम० ए० सी० पी० का लाभ दिए जाने का अपील किया गया था। मोर्चा के द्वारा समर्पित अभ्यावेदन के आधार पर प्रत्यायुक्त समिति, झारखंड विधानसभा के द्वारा इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से किए गए पत्राचार के जवाब में कहा है कि शिक्षकों के लिए बिहार राज्य शिक्षक नियुक्ति एवं प्रोन्नति नियमावली 1993 के तहत ग्रेड 1से ग्रेड 8 में प्रोन्नति दिए जाने का प्रावधान उल्लिखित है जिसके कारण शिक्षकों को एम० ए० सी० पी० का लाभ नहीं दिए जाने की सूचना समिति को संप्रेषित किया गया है l
उक्त सन्दर्भ में मोर्चा के संयोजक अमीन अहमद एवं प्रवक्ता अरुण कुमार दास ने माननीय विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष चतुर्थ वेतन आयोग से लेकर सप्तम वेतन आयोग के प्रावधानों के साथ बिहार और झारखंड राज्य के विभिन्न नियमावली में निहित प्रावधानों का तुलनात्मक सार के सन्दर्भ में सभी साक्ष्यों को रखते हुए कहा कि झारखंड के शिक्षकों को राज्य के अन्य कर्मचारियों के समान एम० ए० सी० पी० का लाभ दिया जाना पूर्णतया नियम संगत है, शिक्षकों को इससे वंचित रखना उनके साथ घोर आर्थिक षडयंत्र एवं अन्याय है जो राज्य के लोकप्रिय सरकार के नीतिओं के विरुद्ध है l
इस संबंध में माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को राज्य के शिक्षकों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने देने का भरोसा दिया है, साथ ही इस सन्दर्भ मे अपने सरकार के संज्ञान में विधानसभा के माध्यम से देते हुए शिक्षकों को बहुप्रतीक्षित एम० ए० सी० पी० का लाभ दिए जाने का आश्वासन दिया है।

You Might Also Like
मस्जिद आला हजरत अशर्फी में शोहदा ए कर्बला का आयोजन
रांची: फैजान गौसुल-वोरा कमेटी, सत्तार कॉलोनी, बरियातु के द्वारा शोहदा ए कर्बला 2025 का आयोजन किया गया। फैजान गौसुल-वोरा कमेटी...
मोहर्रम नौजवान कमेटी मेन अखाड़ा मस्जिद मोहल्ला मोराबादी का रस्मे पगड़ी समारोह गंगा -जमुनी तहजीब का मिसाल बना
रांची : मुहर्रम नवजवान कमिटी, मेन अखाडा, मस्जिद मोहल्ला मोराबादी रांची मे रस्मे पगड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस...
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए झारखंड के समस्त राज्यकर्मी और पदाधिकारी दुआ और प्रार्थना करें : आदिल जहीर
झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए समस्त राज्यकर्मियों और पदाधिकारी से दुआ...
मुहर्रम कब से शुरू हुआ और किसने किया? जाने
ताजीयादारी मुहर्रम का परवर्तक बादशाह तैमुर लंग मुहर्रम कोई त्योहार नहीं है यह सिर्फ इस्लामी हिजरी सन का पहला महीना...