Blog

लापुंग मे विभिन्न योजनाओ का शिलान्यास किया। : विधायक शिल्पी नेहा तिर्की

Share the post

आज दिनांक 18/09/2024 को लापुंग प्रखंड अंतर्गत ग्राम कोयसारा, उनीकेल, अकमरोमा एवं बोकरोंदा में योजनाओं का शिलान्यास विधिवत तरीके से नारियल फोड़कर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने किया।

               ये सभी योजना लाखो रुपये के लागत से बनाया जाना है। शिलान्यास कार्यक्रम मे सभी जगह ग्रामीण, विधायक का बहुत समय से इंतजार कर रहे थे। विधायक को देखकर ग्रामीण काफी खुश थे। ग्रामीण पुष्प माला पहनाकर विधायक का स्वागत किया। ग्रामीण अपनी सहमति दर्ज करते हुए कहा कि हमारी आर्थिक आवश्यकता को पुरा करने के लिए विधायक ने योजनाओं को धरातल पर उतारा, और उसका शिलान्यास किया। इसके लिए उन्होंने विधायक के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए, धन्यवाद दिया।।


      विधायक शिलान्यास करने के पश्चात अपने पार्टी के कार्यकर्ताओ से भी मिली, उनका हाल चाल लिया, साथ ही उनकी समस्याओ से भी अवगत हुई, उन्हे भरोसा दिलाया कि जल्द उन समस्याओ का निदान करने का प्रयास करूँगा।।
          मौक़े पर पार्टी प्रखंड अध्यक्ष जयंत बारला, विधायक प्रतिनिधि सुदामा महली, देवेन्द्र वर्मा, दुबराज, हेमंत प्रकाश,उप प्रमुख विश्वनाथ मुंडा पंचायत अध्यक्ष ,फिरूं,ऑसकर, पंचायत अध्यक्ष, पंचायत कार्यकर्ता एवं अन्य उपस्थित रहे।।

Leave a Response