HomeJharkhand Newsचान्हो प्रखंड के विभिन्न पंचायत मे योजनाओं का शिलान्यास किया। : विधायक शिल्पी नेहा तिर्की।
चान्हो प्रखंड के विभिन्न पंचायत मे योजनाओं का शिलान्यास किया। : विधायक शिल्पी नेहा तिर्की।
आज दिनांक 25.09.2024, बुधवार को मांडर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चान्हो प्रखंड के विभिन्न पंचायत मे योजनाओं का शिलान्यास विधिवत तरीके से नारियल फोड़कर माननीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने किया।।
योजना पंचायत मे क्रमशः इसप्रकार से है-
1. ग्राम हुटरी के स्कूल मे शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास।
2. ग्राम हुटरी मुख्य पथ से बुची गाड़ी तक PCC पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास।
3. चान्हो प्रखंड अंतर्गत चामा के खेलारी मुख्य पथ से गाड़ी बहर तक पी०सी०सी पथ निर्माण का शिलान्यास।
4. चान्हो प्रखंड अंतर्गत चामा के ग्राम सुखवाटांड़ जाने वाले रास्ते मे भरवा गिरवा नाला मे दो स्पेन का पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास।
_विधायक क्षेत्र मे विभिन्न योजनाओं को लाकर क्षेत्र का विकास करने मे अपना बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। विधायक क्षेत्र मे ग्रामीणों से भी मिलकर उनकी विभिन्न समस्याओ को भी गंभीरता से लेती है और ग्रामीणों की कमियों को दूर करने के लिए ब्लॉक या जिला के पदाधिकारियो से बात करके जल्द उनका निपटारा कराने का प्रयास करती रहती है।।_
_क्षेत्र मे महिला विधायक होने के साथ मे अपने कम समय के कार्यकाल मे क्षेत्र एवं ग्रामीणों के विकास को लेकर लगातार क्षेत्र मे बनी रही है। विधायक के काम को देखकर पूरे मांडर विधानसभा क्षेत्र की जनता उनसे काफी खुश है।।_
_विधायक आज के शिलान्यास कार्यक्रम मे उपस्थित तमाम लोगो को सम्बोधित करते हुए योजनाओं के बारे मे विस्तार से बतलाया और उनका लाभ लेकर आत्म निर्भर बनने को कहा।।_
_मौक़े पर पार्टी प्रखंड अध्यक्ष ईश्तियाक अंसारी, विधायक प्रतिनिधि, पंचायत अध्यक्ष, पार्टी कार्यकर्ता इरशाद खान, अली हसन, अनिल कुजूर, मंजूर,एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। ।।_
You Might Also Like
बिरसा जैविक उद्यान के पास आरोग्य अमृततुल्य दुकान का हुआ उद्घाटन,कई स्वाद के मिलेंगे चाय
ओरमांझी(मोहसीनआलम):ओरमांझी के बिरसा जैविक उद्यान के समीप रांची रामगढ़ मुख्य मार्ग पर रविवार को आरोग्य अमृततुल्य के 769 शाखा चाय...
ओरमांझी बिरसा जू की शेरनी जया की मौत,किडनी बीमारी से थी ग्रस्त
ओरमांझी(मोहसीनआलम):ओरमांझी बिरसा जैविक उद्यान की 15 वर्षीया जया नामक शेरनी की मौत रविवार की सुबह चार बजे हो गई,शेरनी पिछले...
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन तथा रॉयल्स क्रिकेट क्लब चतरा के संयुक्त तत्वाधान में इंटर स्कूल क्रिकेट लीग का उद्घाटन
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन तथा रॉयल्स क्रिकेट क्लब चतरा के संयुक्त तत्वाधान में इंटर स्कूल क्रिकेट लीग का...
रेड किसेंट पब्लिक स्कूल परिसर में स्टूडेंट फूड फेस्टिवल का आयोजन हुआ
31 वर्षों से स्लम एरिया में शिक्षा का अलख जगा रहा है https://www.youtube.com/live/sIhVqNzbPF4?si=yKeWbNLuC5qEAl3Y रांची : राजधानी रांची के इस्लाम नगर...