Saturday, July 27, 2024
Ranchi News

अंतरिम बजट में दूरदर्शिता का आभाव: शशि भूषण राय

भाजपा देश को पुनः गुमराह करने को तैयार है

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री शशि भूषण राय ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन् द्वारा प्रस्तुत किए गए अंतरिम बजट 2024 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट में वित्त मंत्री ने देश की आर्थिक समस्याओं से जुड़े किसी भी समाधान के लिए कुछ ठोस कदम नहीं उठाया हैं I

इसे सिर्फ एक चुनावी भाषण की तरह प्रस्तुत किया गया बजट है जिसमें दूरदर्शिता का आभाव है । देश में चल रहा है आर्थिक संकट को नजरअंदाज किया जा रहा है, आज जनता महंगाई और युवा बेरोजगारी से परेशान हैं पर लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया जिससे देश में महंगाई कम हो सके और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मिल सके।

केंद्र की सरकार अपने मूल कार्य को छोड़कर गैर भाजपा शासित राज्यों को किसी न किसी तरीके से परेशान कर रही है और राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से डरी हुई है।

INDIA गठबंधन चट्टान की तरह एकजुट है और जनता के कल्याण और देश हित में किसी भी हद तक जा सकते हैं I अपने झूठे प्रचार में व्यस्त केंद्र की भाजपा सरकार देश को पुनः गुमराह करने के लिए तैयार हैं। हम सब जनता के सामने भाजपा की नाकामियों को ले जाएंगे I

Leave a Response