मिठाईवाला इस दुकान में पहुंचने वाले ग्राहकों की संतुष्टि का मेरा भरपूर प्रयास होगा: हसन रजा
ओरमांझी (मोहसीन): मेदांता हॉस्पिटल इरबा के समीप रांची रामगढ़ मुख्य मार्ग पर रांची बाजार के बगल में रविवार को मिठाईवाला नामक मिठाई दुकान खुला, जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची रांची क़े पार्षद हुस्न आरा ने फीता काटकर किया। मौके पर दुकान के प्रोपराइटर हसन रजा ने बताया कि ग्राहकों की संतुष्टि का मेरा भरपूर प्रयास होगा।
शादी, मंगनी सहित अन्य कार्यक्रमो में ग्राहकों को उचित दर पर गुणवत्तापूर्ण सामग्री बराबर उपलब्ध रहेगी, नजदीक के हॉस्पिटल कॉलेज सहित शैक्षिक संस्थानों को देखते हुए यहां सभी तरह के खाने पीने की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी, वहीं मिठाई दुकान के संचालक फैज अली ने बताया कि स्वादिष्ट मिठाई के अलावा साउथ इंडियन खाने पीने क़े अलावा ग्राहकों को फास्ट फूड बेकरी स्वादिष्ट एवं लजीज खाने की समाने मिलेगा,मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची।
हुशन आरा ने कहा कि ख़ुशी महसूस होता हैं की आज की नई पीढ़ी क़े युवा अपना व्यवसाय कर रोजगार से जुड़ रहे हैं, ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के लिए यह मिठाई दुकान कारगर साबित होगा, वहीं उप प्रमुख रिजवान अंसारी ने बताया कि अब आसपास के लोगों को रांची रामगढ़ जाकर मिठाई खरीदने की झंझट से मुक्ति मिलेगा, शादी विवाह में लोगों क़ो इस दुकान से फायदा पहुंचेगा, इस अवसर पर मुख्य रूप से
पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह अंजुमन कमेटी इरबा क़े सदर इम्तियाज इम्तियाज़ ओहदार, इंतखाब अंसारी,शाकिर अंसारी, जाकिर अंसारी, सलीम अंसारी, तबरेज अंसारी, यूथ कमिटी के अध्यक्ष नईम अंसारी, साजिद कौशऱ, नौशाद अंसारी महताब अंसारी शहनवाज उर्फ लाल,अश मोहम्मद, शनि, इफ्तिखार अहमद अंसारी इमरान अहमद अंसारी अब्दुल कयूम अंसारी सहित काफी संख्या में अतिथि व ग्रामीण मौजूद थे,