खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने लगातार मूसलाधार बारिश से दर्जनों कच्चे मकान गिरे प्रभावित क्षेत्र की दौरा किया
रांची/नामकुम : लगातार हो रही तीन दिनों से मूसलाधार बारिश के कारण नामकुम प्रखंड के लाली में दर्जनों कच्चे मकान गिरे। जिसकी सूचना पाते ही खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने प्रभावित लाली का दौरा कर जायजा लिया। तीन दिनों से हो रही हो मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
लगभग दर्जनों लोगों के कच्ची मकान गिर गये है। वही जिला एवं प्रखण्ड अधिकारी को सूचित करते हुए प्रभावित परिवारों को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिया जाय तथा अबुआ आवास स्वीकृत करने की आवश्यकता निर्देश दिए।