लोकहित अधिकार पार्टी राँची जिला के तत्वावधान में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयन्ती मनाई गई ! प्रदेश कार्यालय महावीर नगर में आयोजित जयन्ती समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद गुप्ता ने किया !
उक्त मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मो. अजहर आलम और प्रदेश उपाध्यक्ष सह राँची लोकसभा प्रभारी हरिनाथ साहू की गरीमामय उपस्थिति रही !
प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि सम्पूर्ण बिहार में शोषित उपेक्षित पिछड़ा समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए पहली बार जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने 12% आरक्षण लागू किया था !
प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मो. अजहर आलम ने कहा कि पहली बार 1952 में बिहार विधानसभा चुनाव में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी चुनाव जीतने के बाद अपने जीवन काल में हुए सभी बिहार विधानसभा चुनाव लगातार जीतते रहें !
प्रदेश उपाध्यक्ष सह राँची लोकसभा प्रभारी हरिनाथ साहू ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी ने एक बार उप मुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री पद को सुशोभित करते हुए आजीवन विधायक दल के नेता स्वरुप अपने दायित्व का निर्वहण रहें और शोषित वंचितों के हक अधिकार के लिए लड़ते रहें ! इतने बड़े बड़े संवैधानिक पदों को सुशोभित करते हुए अपने ईमानदारी पर किसी भी प्रकार का कोई दाग लगने नहीं दिया ! आज के नेताओं को जननायक से शिक्षा लेने की पहली जरूरत है !
आज के जयन्ती समारोह में मुकुल नायक , देवपूजन ठाकुर , जुलफाम अंसारी , संजय लोहरा , मोतीलाल नायक , इमरान खान , चंदन कुमार यादव , रेणु देवी , मो. अजहर अंसारी समेत कई कार्यकर्ताओं ने जननायक को श्रद्धा सुमन अर्पित किया !