Tuesday, October 8, 2024
Khunti News

कांशीनाथ सांगा खूँटी लोकसभा के लिए एक योग्य उम्मीदवार : सुनील साह

जिलाध्यक्ष कुमार ब्रजकिशोर की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ

मौके पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी आम जनता के लिए एक आंदोलन है ! सामाजिक न्याय , देश-प्रदेश की पहली आवश्यकता है ! इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रयास जारी रहेगा ! कांशीनाथ सांगा पार्टी के घोषित लोकसभा प्रत्याशी हैं , जो योग्य एवं इमानदार हैं !

विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मो. अजहर आलम ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी आम जनता को शिक्षा और चिकित्सा पुरी तरह निःशुल्क दिलाने के लिए तथा जाति आधारित जनगणना कराने के लिए अंतिम क्षण तक संघर्ष करती रहेगी !

लोकहित अधिकार पार्टी खूँटी लोकसभा के उम्मीदवार कांशीनाथ सांगा ने कहा कि मैं खूँटी लोकसभा क्षेत्र का धरती पुत्र होने के नाते यहां की समस्याओं से भली भाँति परिचित हूँ ! चुनाव जीतने के बाद एक एक समस्याओं के समाधान हेतू पूरी ताकत लगा दूँगा !

मौके पर जयंत जायसवाल , नरेंद्र साहू , कैलाश महतो , बिक्रम महतो , बाबूलाल साह , दुर्गा राम , जीतवाहन महतो , मोहम्मद खान , संजय ठाकुर , रोशननाथ गंझू , धनेश्वर साहू , मुकेश महतो , गुलाब महतो , भादरु नायक , वंशी नायक , कैलाश महतो , कार्तिक कुम्हार , सुनती देवी , वीणा देवी , सविता देवी , मो. जावेद अंसारी , प्रेमशिला देवी , किशुन ठाकुर , खुशबू कुमारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें !

Leave a Response