Saturday, July 27, 2024
Ranchi Jharkhand

छत्तीसगढ़ में सिख युवक की हत्या निंदनीय, दोषियों पर करवाई करे राज्य सरकार-ज्योति सिंह मथारू


झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के माननीय उपाध्यक्ष श्री ज्योति सिंह मथारू ने छत्तीसगढ़ के भिलाई के खुर्सीपार में सिख युवक मलकीत सिंह के निर्मम हत्या की सूचना पर कड़ी निंदा की और मृतक मलकीत सिंह के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है।
श्री मथारू ने श्री महेंद्र सिंह छाबड़ा अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग छत्तीसगढ़ से बात करके घटना की पूरी जानकारी ली श्री छाबड़ा ने कहा के ग़दर मूवी देखने एंव उसके दृश्य पर झगड़ा करके एक निर्दोष सिख युवक को बेरहमी से पिटाई की गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी।
अल्पसंख्यक आयोग छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष ने श्री मथारू को बताया के सिख पंचायत की बैठक में मृतक के परिवार को सरकार द्वारा 10 लाख का मुआवजा एवं परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई थी जिसे सरकार ने तुरंत स्वीकार कर लिया है,सिख समाज के द्वारा किया जा रहा आंदोलन अब समाप्त हो गया है। श्री मथारू ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से मांग की है के छत्तीसगढ़ राज्य के सिखों की पूर्ण सुरक्षा का इंतज़ाम किया जाय एवं ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सरकार ये भरोसा सिख समाज मे जगाए।

Leave a Response