पत्रकार सुनील सौरभ की पुण्यतिथि मनाई गई, परिजनों,रिश्तेदारों/मित्रों व शुभचिंतकों ने दी श्रद्धांजलि
करनौती/बख्तियारपुर (पटना)। बिहार के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार सुनील सौरभ की प्रथम पुण्यतिथि उनके पैतृक निवास स्थान पटना जिलांतर्गत बख्तियारपुर प्रखंड के करनौती ग्राम में मनाई गई।
इस मौके पर स्व. सौरभ के परिजनों रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
स्व.सौरभ के भतीजे साकेत सिंह(जीतू) ने कहा कि परिवार और समाज के प्रति उनका समर्पण भुलाया नहीं जा सकता। हिंदी साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय योगदान अविस्मरणीय है।
इस अवसर पर रामानंद सिंह (डॉक्टर साहब), अवधेश सिंह(भूतपूर्व सैनिक), नवल किशोर सिंह, सुधीर कुमार सिंह, सिंटू सिंह,विजय सिंह, सुमित सिंह(सोनू), प्रिंस, शुभम, साकेत सिंह (जीतू), बिट्टू, अनुष्का सिंह सहित अन्य परिजनों/मित्रों ने स्व.सौरभ को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित किया।
विदित हो कि स्व.सौरभ का नाम बिहार के लोकप्रिय पत्रकारों में शुमार था। विगत वर्ष 22अप्रैल को पटना में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। स्व.सौरभ रांची के वरिष्ठ पत्रकार नवल किशोर सिंह के अनुज थे।