All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड 2024 के झारखंड टॉपरस छत्रों को अहमदाबाद गुजरात में (AFMI) द्वारा इंटरनेशनल एजुकेशनल कान्वेंशन एंड अवार्ड्स सेरेमनी में सम्मानित किया गया

Share the post

अहमदाबाद , गुजरात अमेरिकन फेडरेशन ऑफ मुस्लिम्स ऑफ इंडियन ओरिजिन (ए.एफ.एम.आई.), जो अमेरिका और कनाडा स्थित एक प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था है, हर वर्ष देशभर के अल्पसंख्यक छात्रों के शैक्षणिक उत्कृष्टता को सम्मानित करती है। इस वर्ष भी, AFMI के 34वां इंटरनेशनल एजुकेशनल कन्वेंशन एंड गाला अवार्ड समारोह अहमदाबाद के नाकादार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नॉलेज आयोजित किया गया इस समारोह में झारखंड के आठ मेधावी छात्रों गोल्ड, सिल्वर और बरोंज मेडल, सर्टिफिकेट और स्कालरशिप देकर सम्मानित किया गया।

इस समारोह में 10वीं और 12वीं के 2024 बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल, स्कॉलरशिप और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। झारखण्ड के सम्मानित छात्रों की सूची इस प्रकार है:

मैट्रिक (10वीं):
1.ताबिश माज़ , रांची – 97.60% (गोल्ड मेडल)

  1. असना ज़िया , रांची – 96.60% (सिल्वर मेडल)
  2. सुमायरा तारीफ , रांची – 96.60% (सिल्वर मेडल)
  3. सुमाइला सबा , रांची – 96.60% (सिल्वर मेडल)
  4. मो. साद रज़ा, रांची – 95.60% ( ब्रॉन्ज मेडल )

इंटरमीडिएट (12वीं):

  1. शहवी परवीन , रांची – 96.% (गोल्ड मेडल)
  2. अरबीया शाहीन , रांची – 95. 25% (सिल्वर मेडल)
  3. ज़ीनत परवीन , रांची – 94.40% (ब्रॉन्ज मेडल)

AFMI के इस कान्वेंशन में बीड महाराष्ट्र की सौदार अनम को जिसने 10वीं बोर्ड एग्जामिनेशन में 100% अंक हासिल की थी और बिलासपुर छत्तीसगढ़ की सिमरन सबा जो मूल रूप से झारखण्ड लोहरदगा की निवासी है उसने 99.50% अंक लाया था उसे भी सम्मानित किया गया। भारत के पुरे राज्य के लगभग 80 छात्र एवं छात्रों को इस सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
कान्वेंशन के चेयरमैन जनाब क़ादिर सेठवाला ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया।
इस समाहरोह में अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया से आए दर्जनों AFMI के सदस्यों ने भाग लिया। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि अंजुमन इस्लामिया मुंबई के अध्यक्ष पद्मश्री जनाब डॉ. ज़ाहिर क़ाज़ी, ने बच्चों को सम्बोधन करते हुए कहा की अपने अपने मेहनत और लगन से अपने परिवार, स्कूल, टीचरों और समाज का नाम रौशन किया है। आपकी इस सफलता में आपके माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका को भी कभी न भूलें। उनकी दुआएं और मार्गदर्शन ने आपके रास्तों को आसान बनाया। यह सम्मान आपकी यात्रा का अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। आज आपको जो पहचान मिली है, वह आपके आगे के जीवन में और भी बड़ी उपलब्धियों का आधार बनेगी। अपने लक्ष्य को हमेशा ऊंचा रखें और अपनी मेहनत से उसे पाने का प्रयास करें। साथ ही, समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें और अपने कार्यों से दूसरों को प्रेरित करें।


AFMI के अध्यक्ष जनाब अली कुरैशी ने कहा की ” सपने वो नहीं जो हम सोते हुए देखते हैं, सपने वो हैं जो हमें सोने नहीं देते।” अपने सपनों को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम करें और कभी हार न मानें। यह दुनिया उन्हीं की है, जो अपने प्रयासों से अपने सपनों को सच कर दिखाते हैं।”
AFMI के झारखंड कोऑर्डिनेटर और फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी के अध्यक्ष तनवीर अहमद, फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी के कार्यकारी सदस्य जनाब मतिउर रहमान भी झारखण्ड के छत्रों के साथ अहमदाबाद में उनकी हौसला अफ़ज़ाई के लिए मौजूद थे। तनवीर अहमद ने कहा की झारखण्ड के सभी छत्रों ने यह कीमती अवार्ड हासिल कर झारखण्ड का नाम पुरे देश में रौशन किया है जिसके लिए हम सब उनके और उनके परिवार का शुक्र अदा करते हैं।
इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से चयनित टॉपर्स उनके अभिभावक, अहमदाबाद के जाने में राजनीतिक कार्यकर्त्ता, विधायक, समाज सेवी, बुद्धिजीवी, शिक्षाविद आदि मौजूद रहे।

AFMI संस्था के संस्थापक और अमेरिका के प्रशिद्ध कोर्डियोलॉजिस्ट डॉ. ए. एस. नेकेदार, अध्यक्ष अली कुरैशी, सेराज ठाकोर, डॉ. क़ुतुबुद्दीन, सफी लोखंड वाला, सना क़ुतुबुद्दीन, डॉ. गुफरान, शाहीन ग्रुप के चेयरमैन अब्दुल क़ादिर, इरफ़ान मुग़ल, एडवोकेट समशाद पठान, अज़ीज़, दसाडिया आदि कई जाने माने लोग मौजूद थे।
कान्वेंशन के चेयरमैन जनाब अब्दुल क़ादिर सेठवाला, संचालन, नाकादार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नॉलेज स्कूल के अध्यक्ष अमनल्लाह सेठवाला, स्कूल के ट्रस्टी डॉ. कड़ियावाला ने किया।

Leave a Response