All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

झारखंड मत्स्य निदेशालय ने ईस्टर्न हिमालयन ट्रेड एंड एग्रीकल्चर फेयर में लगाया स्टाॅल

Share the post

झारखंड में मत्स्य पालन की आधुनिकतम तकनीक से रूबरू हो रहे हैं आगंतुक


आय का सशक्त साधन है मत्स्यपालन: बिजुली कलिता मेधी

रांची/गुवाहाटी। 23-29 जनवरी, 2025 तक गुवाहाटी के असम इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट, चांदमारी मैदान में आयोजित इस्टर्न हिमालयन ट्रेड एंड एग्रीकल्चर फेयर में मत्स्य विभाग, झारखंड का स्टाल लगाया गया। शुक्रवार (23 जनवरी) को कार्यक्रम का उद्घाटन बिजुली कलिता मेधी सांसद, गुवाहाटी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिडा की प्रबंध निदेशक प्रेरणा दिक्षित,(भाप्रसे) प्रणव कुमार पाल, संयुक्त निदेशक, उद्योग निदेशालय, ललित कुमार, अवर सचिव, पंकज कुमार साव, अपर निदेशक, कौशल कुमार, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, उद्योग विभाग, आशीष तिर्की, डाटा एमआइएस मैनेजर पीएमयू सेल, मत्स्य निदेशालय उपस्थित थे। रूमेला राय, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आइटीपीओ) कोलकाता के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। उक्त जानकारी झारखंड मत्स्य निदेशालय के मुख्य अनुदेशक प्रशांत कुमार दीपक ने दी।

Leave a Response