All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

मदरसा हुसैनिया कडरू में जलसा ए दस्तारबंदी 12 फरवरी को

Share the post

मदरसा हुसैनिया झारखंड का दारुल उलूम है : मौलाना मोहम्मद

रांची : मदरसा हुसैनिया कडरू रांची में 32 वा जलसा ए दस्तारबंदी 12 फरवरी 2025 शाम 6:00 से रात 11:30 बजे तक मदरसा के कैंपस, ईदगाह मैदान और हज हाउस में आयोजित किया जाएगा। उक्त बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौलाना मोहम्मद प्रिंसिपल मदरसा हुसैनिया, कडरू रांची ने कहीं।

उन्होंने कहा कि 70 साल के इतिहास में मदरसा हुसैनिया में पहली बार इतनी बड़ी तादाद में 830 बच्चों को एक साथ दस्तारबंदी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मदरसा हुसैनिया 1958 में मरहूम मौलाना अजहर रहमतुल्लाह आलेह की शुरुआत एक बच्चों से शुरू की और आठ किस्तों में धीरे-धीरे जमीन खरीद की गई। पिछला जलसा 2013 में आयोजित किया गया था। जिसमें 714 बच्चे का दस्तारबंदी हुआ था। इस मदरसे में झारखंड, बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के बच्चे बड़े संख्या में पढ़ते हैं। उन्होंने कहा की दस्तारबंदी के दिन मर्दों और औरतों के लिए अलग अलग इंतजाम है। महिलाओं के लिए ईदगाह मैदान में एलइडी टीवी लगाई जाएगी । इसके अलावा मेहमानों के ठहरने के लिए हज हाउस में भी इंतजाम रहेगा ।लगभग बीस हजार लोगों के आने की उम्मीद है। जिनके खाने पीने का भी इंतजाम किया जा रहा है।

जलसा ए दस्तार बंदी में मुख्यातिथि मौलाना सैयद अरशद मदनी अध्यक्ष जमीयत उलेमा हिंद, मौलाना महमूद मदनी अध्यक्ष जमीयत उलेमा हिंद, मुफ्ती सलमान मंसूर पूरी देवबंद, मुफ्ती नसीम अहमद बाराबंकी, कारी एहसान मोहसिन यूपी, मौलाना अब्दुस समद नोमानी राउरकेला, मुफ्ती जावेद इकबाल होगें। विशिष्ट अतिथि के तौर पर झारखंड सरकार के मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी, हफ़ीजुल हसन अंसारी होंगे। इनके अलावा शहर के कई उलेमा बुद्धिजीवी, मदरसा शूरा कमिटी के सभी लोग शामिल होंगे। मौलाना मोहम्मद ने कहा कि जलसा की तैयारी चल रही है आवाम से अपील है कि मदरसा का ख्याल और मदद फरमाएं।

Leave a Response