Jharkhand News

जेसीआई रांची उड़ान के सात दिवसीय कार्यक्रम जेसीआई वीक-2023 का शुभारंभ नौ सितंबर को

Share the post

15 सितंबर तक होंगे विभिन्न रोचक व रंगारंग कार्यक्रम

विशेष संवाददाता
रांची। जेसीआई रांची
उड़ान के तत्वावधान में 9 से 15 सितंबर तक जेसीआई वीक-2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ (शनिवार) 9 सितंबर को होगा। इस संबंध में जेसीआई रांची उड़ान की अध्यक्ष अनिता अग्रवाल और सचिव प्रीति पंकज बागला ने बताया कि जेसीआई विक 2023 के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आगाज करने जा रही है।कार्यक्रम की समन्वयक नितिशा जालान हैं।
प्रमुख कार्यक्रम में स्वास्थ्य से संबंधित दंत जांच ,वाटर प्यूरिफिकेशन लगाना,सावर्जनिक बागवानी,मार्ग पर वृक्षारोपण, कमजोर वर्ग को भोजन वितरण, जेसीआई के व्यापार को आगे बढ़ाना,अभिभावकों को मान्यता देना,उत्सव और मान्यता का जश्न मनाना है।
अन्य कार्यक्रम में रक्तदान शिविर,दवा वितरण,योग मेडिटेशन,जल आपूर्ति और स्वच्छता ,जल संचयन, इलेक्ट्रानिक वाहनों की शिविर,नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान,यातायात के नियम,सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान,सिलाई मशीन वितरण,क्लीन योर प्लेट,वृद्धाश्रम के लोगों के साथ जश्न,जेसीईस को पदोन्नति देना,मौन कार्यकताओं को सलामी, तीन एसएमए को प्रतिष्ठापित करना,बड़े पैमाने पर प्रेरण, मीडियाकर्मी को सम्मान देना, बाईक रैली,अपने कुल की पहचान कराना आदि शामिल हैं। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी पूजा केसरी ने दी।

Leave a Response