Jamshedpur News

जावेद हबीब सैलून कदमा भी जुड़ा स्वच्छता अभियान से

Share the post

पूरे भारत मे चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े से जावेद हबीब सैलून कदमा भी जुड़ा, अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शामिल सभी लोगों को अपने आस-पास स्वच्छ रखने,पॉलीथिन का उपयोग नही करने, पर्यावरण को बढ़ावा देने, एंव स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।

सैलून की निदेशक श्रीमती रीना दत्ता ने कहा के जिस अभियान से पूरा देश जुड़ा हो हम उससे अलग कैसे रह सकते हैं। उन्होंने पॉलीथिन का उपयोग अपने प्रतिष्ठान में न करने का प्रण लेते हुए कहा के हम अपने सामाजिक कर्तव्य का निर्वाहन देश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए करेंगे।
कार्यक्रम में निदेशक रीना दत्ता, डॉ शाज़िया परवीन, सौरभ दत्ता,सोमेन दत्ता,शहज़ाद क़ुरैशी,रौशन, चंदन,सलमान,आतिफ हबीब,सूरज,शनज़ा खान, एवं सैलून के कर्मचारी शामिल थें।

Leave a Response