चुनाव 2024 में जमिअतुल मोमिनीन चौरासी, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को समर्थन करेगी
आज़ दिनांक 10/11/2024 दिन रविवार को जमिअतुल मोमेनिन चौरासी झारखंड की बैठक जनाब हाजी मजहर साहब की अध्यक्षता में भिखा पंचायत के कार्यालय मेन रोड रांची में हुई।
इस बैठक में मोमिन पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस बैठक में विधानसभा चुनाव 2024 पर विस्तृत चर्चा हुई।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रांची जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव जो 13 और 20 नवम्बर को होने जा रहा है , इस चुनाव में जमिअतुल मोमेनिन चौरासी झारखंड इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को समर्थन करेगी।
इस बैठक में मोमिन पंचायतों के प्रतिनिधि मास्टर सिद्दीक अंसारी, हाजी मो मजहर, महताब अंसारी, प्रो अशफाक आलम, मो नौशाद , मो जबिउल्लाह, मो मोजम्मिल, रिजवान अंसारी, आरिफ कमर, मोफिजुल हक, नाजिश अख्तर , नकीब अहमद, शोएब अंसारी, नदीम अनवर, मो प्रवेज अंसारी, मो जैदी, अतिकुर्रहमान, अकील अख्तर, शकील अंसारी उपस्थित थे।