छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये,बिखरे जलवे
ओरमांझी: फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन इरबा में एक कार्यक्रम आयोजित कर नर्स डे धूमधाम से मनाया गया। और नर्सो के कार्यों का सराहना किया गया। साथ कि दुनिया की सबसे प्रथम नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के बारे में बताया गया कि किस तरह उन्होंने जंग के दौरान घायल सैनिकों की सेवा किया था।और लोगों की जाने बचाया। नर्स डे के अवसर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर जलवे बिखेरे,कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित कॉलेज के सचिव जीनत कौशर ने बताया कि नर्सों के बगैर हॉस्पिटल की परिकल्पना नहीं किया जा सकता है,नर्सिंग प्रोफेशन आज की दुनिया में एक चुनौतीपूर्ण प्रोफेशन है, यहाँ हर मोड़ पर कुछ नयी बाधा आती रहती है और उन बाधावों को पार करते हुए आप सभी को आगे बढ़ना है और मैं सभी छात्रों को सम्मान देना चाहती हूँ कि वो इस प्रोफेशन को चुने हैं और उन माता-पिता को भी नमन करती हूँ जो अपने बच्चो को इस प्रोफेशन को चुनने के लिए प्रेरित किये।वहीं उन्होंने बताया कि मरीजों की देखरेख नर्स पूरी ईमानदारी के साथ अपने परिवार की तरह करते है। नर्सिंग सेवा मानव सेवा है वहीं उन्होंने कहा कि नर्सों को बिना भेदभाव की लोगों की सेवा करना चाहिए।समाज में महिला ईश्वर की एक बड़ी नेमत है जिसका सम्मान होना चाहिए।वहीं संस्थान के निदेशक डॉ शाहीन कौशर ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को अपने ऊपर गर्व करना चाहिए की आप एक ऐसे प्रोफेशन को चुना हैं जहाँ आपको लोगों के आंसू पोछने का मौका मिलता हैं और आज आप सभी लोग सिर्फ द्वीप नहीं जला रहे हैं बल्कि लोगों के लिए एक आशा की किरण जला रहे हैं साथ ही साथ आप सभी छात्रों से अनुरोध है कि आप मेहनत कर अपने ज्ञान को बढ़ाये और कॉलेज का तथा अपने माता पिता का नाम ऊँचा करेऔर एक अच्छे नर्स बनकर इस कॉलेज से निकले।इस मौके पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया मौके पर कॉलेज डॉ नाज़नीन कौशर ,प्राचार्या विनिसा टी बाँसरीर,डॉ सुधीर कुमार, ज्योति, बिनीता खालको,बिन्हा बारबरा, शोएब अख्तर, प्रतिभा,माधुरी, वर्षा कुमारी,शुभम कुमार, नम्रता शीतल, मधु, कलाम अंसारी, सादिक अंसारी, शाहनवाज अंसारी एवं कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।