Jharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

इंडिया गठबंधन उम्मीदवार राजेश कच्छप ने खिजरी से किया नामांकन, समर्थकों का उमड़ा हुजूम।

Share the post

मुजफ्फर हुसैन, संवाददाता,

राँची:- खिजरी विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजेश कच्छप ने राँची समाहरणालय दूसरा तल्ला कमरा संख्या 212 में अपना नामांकन भरा। इस अवसर पर उनके हजारों समर्थक उपस्थित रहे, जिन्होंने उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। नामांकन से पहले, इंडिया गठबंधन के खिजरी प्रत्याशी राजेश कच्छप ने अपनी धर्मपत्नी रिया तिर्की के साथ मिलकर सरना मां की पूजा-अर्चना की, जहाँ उन्होंने क्षेत्र की सुख समृद्धि और अपने चुनावी अभियान की सफलता के लिए आशीर्वाद माँगा। उसके बाद इंडिया गठबंधन के खिजरी प्रत्याशी राजेश कच्छप अपनी धर्मपत्नी रिया तिर्की के साथ मड़ई में पूजा अर्चना कर माथा टेक लिया आर्शीवाद। मड़ई में पूजा अर्चना करने के बाद माता मारिया का आशीर्वाद प्राप्त किए खिजरी प्रत्याशी राजेश कच्छप।

इसके बाद, उन्होंने माता मरियम गोरोथो से भी आशीर्वाद लिया। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राजेश कच्छप नामकुम स्थित सामलौंग भुईया टोली मंदिर में भी पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा की। इसके अलावा, श्री महावीर मंदिर लोवाडीह चौक, रांची में भी उन्होंने पूजा-अर्चना की और लोवाडीह निर्मला चर्च में आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने दुर्गा सोरेन चौक में जननायकों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और नामकुम सरहुल चौक में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद, उन्होंने नामकुम बाजार टाँड स्थित हनुमान मंदिर में भी पूजा की। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राजेश कच्छप अपने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन के लिए रांची समाहरणालय पहुंचे। इस नामांकन के दौरान, इंडिया गठबंधन के प्रति लोगों का उत्साह स्पष्ट था। सभा को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा, हम सब मिलकर खिजरी को एक नई दिशा देंगे।

आपके आशीर्वाद से 20 नवंबर को विपक्ष, खासकर भारतीय जनता पार्टी की जो सोच है, उसे हम सभी मिलकर खिजरी विधानसभा के मतदाताओं के सहयोग से शिकस्त देंगे। हम शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे मेहनत करेंगे ताकि इंडिया गठबंधन की सरकार बना सकें। उन्होंने आगे कहा, भाजपा ने पत्थलगड़ी, हिन्दू-मुस्लिम, सरना-ईसाई के नाम पर समाज में फूट डालने का काम किया है। हमें एकजुट होकर इसका सामना करना होगा और इसे पुनरावृत्ति नहीं होने देना है। इंडिया गठबंधन खिजरी प्रत्याशी राजेश कच्छप का यह नामांकन उनकी चुनावी यात्रा का एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें उन्होंने धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का संदेश दिया।

Leave a Response