जामा मस्जिद जैप 1 डोरंडा मे 25 को नातियां मुशायरा सह मस्जिद के बुलंद दरवाजे का उद्घाटन।
रांची: डोरंडा जामा मस्जिद जैप 1 मे मस्जिद कमिटी द्वारा आगामी 25 नवंबर 2024 दिन सोमवार को नातिया मुशायरा, जलसा एवं मस्जिद के बुलंद दरवाजे का उद्घाटन किया जा रहा है।यह बातें शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मस्जिद के अध्यक्ष सह अधिवक्ता झारखंड हाई कोर्ट जनाब कैसर आलम,मस्जिद के सरपरस्त और इमामो ख़तिब मौलाना सैयद शाह अलकमा शिबली कादरी ,गुफरान अशरफी, हाजी गुड्डन, नासिर अफसर, एहतेशाम उलहक, इफ्तेखार अहसन उर्फ बब्बर ने संयुक्त रूप से बताया ।
https://www.facebook.com/share/v/1WZZD3iTwD/सभी ने एक स्वर मे कहा कि जामा मस्जिद जैप 1 के बुलंद दरवाजे का उद्घाटन के मौके पर मस्जिद मे मुशायरा और जलसा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे बुलंद दरवाजे का उद्घाटन जोहार बाद दोपहर 2 बजे किया जाएगा उसके बाद नातिया मुशायरा जोहार से असर तक चलेगा, उसके बाद बाद नमाजे ईशा जलसे का आयोजन किया जाएगा।प्रोग्राम की सदारत अल्हाज सैय्यद शाह मौलाना अलकमा शिबली कादरी अबुलओलाई करेंगे।जिसमे देश विदेश के मशहूर शायर हलीम शबीर,रईस हैदर आज़मी, अख्तर इमाम अंजुम, जफर फिरदौस समेत कई शायर मौजूद रहेंगे।.