मुजफ्फर हुसैन संवाददाता,
राँची:- ओरमांझी प्रखंड के सदमा जारा में विगत एक माह से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को आदिवासी सरना 22 पड़हा अध्यक्ष बाबूलाल महली द्वारा माननीय विधायक राजेश कच्छप के ध्यान में लाया गया। विधायक की त्वरित पहल पर 25 केबी का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। ट्रांसफार्मर की विधिवत पूजा और उद्घाटन समारोह ग्राम प्रधान झिरगा पाहन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राशिद अंसारी, जिला परिषद सदस्य ओरमांझी कमिश्नर मुंडा, पूर्व मुखिया रमेश चंद्र उरांव, पड़हा अध्यक्ष बाबूलाल महली, वार्ड सदस्य सुनीता मुंडा, पूर्व उप मुखिया लोकन मुंडा, युवा नेता रवि मुंडा, और बीरन मुंडा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे, जिन्होंने नई सुविधा के लिए आभार व्यक्त किया।