रांची। शहर के अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड स्थित शिव मंदिर के निकट मालती तेल मिल का उद्घाटन रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय व रांची संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सहाय ने कहा कि लघु एवं मध्यम उद्यमियों द्वारा इस तरह के प्रतिष्ठानों के संचालन से काफी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होते हैं। मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी सुश्री सहाय का अभिनंदन किया गया। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित निष्पादन उनकी प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर तेल मिल के संचालक प्रदीप साहू, धर्मदयाल साहू, शंकर साहू, अभिलाष साहू, परवेज, रामस्वरूप, शिवचरण, कार्तिक, विशाल सहित अन्य मौजूद थे।