रांची: एस. आर. हैंडलूम शॉप, नाज़ीर अली लेन,चर्च रोड, का उद्घाटन आज बड़े धूम धाम से मोहतरमा कौसर जहां के हाथों से किया गया। हैंडलूम शॉप जे .एस, कॉम्प्लेक्स तीसरे नंबर की दुकान है, अब लोगों को अपर बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
होलसेल दामों में यहां पर उच्चतम क्वालिटी की चादर, सोफा कवर, पिलो कवर, डोर मेट, उपलब्ध है। शॉप के प्रोपराइटर मिस शाहिदा रफत (रिफ़ी) ने बताया कि चांद रात तक हर माल पर 15% की डिस्काउंट, प्रचार प्रसार के लिए दिया जा रहा है। 300 सिंगल बेड की चादर और 400 से डबल बेड की चादर शुरुआती दामों में मिल जाएंगे। पर्दा वगैरा भी न्यूनतम दामों में उपलब्ध है।
शॉप के उद्घाटन के अवसर पर जमैतुल इराकीन के सेक्रेटरी सैफुल हक, आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर मुस्ताफी आलम, मसीउर रब ,एहसान मंजर राजू, फरहा, हेया समर ,शीबा हक, तज़ीन, सिद्रतुल, शायन , आदिल रशीद वगैरा उपस्थित हो कर कामयाबी की दुआ दी।