लगेगी आग तो आयेंगे कई घर जद में, यहां पर सिर्फ हमारा मकान…
हिंदपीढ़ी की तंग गलियों में बने एक गोदाम में अचानक आग लग गई, लाखों का नुकसान
रांची। हिंदपीढी थाना क्षेत्र की तंग गलियों से गुजरने वाली मंटू चौक और बंसी चौक के बीच लक्ष्मी अपार्टमेंट के ठीक सामने एक गोदाम में अचानक आग लग गई । बताया जा रहा है कि जहां आग लगी है उस गोदाम में सब्जी वगैरह रखा जाता था। जहां पर प्लास्टिक का कैटरर भी होता था। बताया जा रहा है की चिंगारी गिरने से प्लास्टिक में आग धीरे-धीरे पकड़ लिया और देखते-देखते आग भयावह रूप ले लिया । इतना भयानक आग की लपटे उठने लगी , कि पूरा हिंदपीढ़ी इलाका के रहने वाले डर गये । आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने घरों, अपार्टमेंट से बाहर निकाल कर सड़कों पर आ गए। सभी लोग बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। कुछ लोग पुलिस को सूचना दिए। हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे । फिर फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी। हालांकि आधा घंटा लेट से तंग गलियों में काफी मशक्कत से फायर ब्रिगेड गाड़ी को घुसने का मौका मिला । खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों रुपए का अब तक नुकसान हो गया है। हालांकि स्पष्ट हो नहीं सका कि आग कैसे लगी और जहां पे आग लगी उस गोदाम का मालिक का कौन है ? अपने स्तर से पुलिस भी छानबीन कर रही थी। लोगों ने कहा रोड चौड़ा नहीं होने के कारण आग पर देरी से काबू हो पाया। सवर्गिय राहत इंदौरी का एक शेर कि, लगेगी आग तो आयेंगे कई घर जद में, यहां पर सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है।