Wednesday, September 11, 2024
Ranchi News

झारखंड इदरीसी दर्जी वेलफरयर फाउंडेशन का दूसरा स्थापना दिवस सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

रांची: झारखंड इदरीसी दर्जी वेलफरयर फाउंडेशन का दूसरा स्थापना दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आज जामिया बैंक्विट हॉल रांची में हुआ। प्रोग्राम का शुभारंभ ऑल इंडिया के अध्यक्ष झारखंड इदरीसी दरजी वेलफेयर फाउंडेशन के साथ-साथ कई तंजीमोन के सरपरस्त मोहम्मद सईद इदरीसी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कान्त सहाय, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम जी, पूर्व मेयर अजय नाथ सहदेव, प्रोफेसर जावेद अहमद, 84 के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम, सचिव गुलजार साहब, मोहम्मद मजीद उर्फ सलमान, मंशुर चिश्ती, मेराजुद्दीन अशरफी, मुनव्वर हुसैन भूटटो, मोहम्मद अनवर, कलीम सदर,

इफ्तिखार भाई, हाजी मुन्ना साहब, फ्रेंड के महासचिव अशरफ हुसैन, मोहम्मद तौहीद, आफताब आलम, मो जहांगीर भाई,परबेज आलम, मेराज उरफ सोनू, मोहम्मद नौशाद, उमर खालीद, मुजाहिद आलम, सज्जद इदरीसी, गुमला इदरीसीया पंचायत सजाद इदरीसी, ठाकुरगांव इदरीसीया पंचायत से मो हारून और दिगर पंचायत के लोग झंडा फहराकर किया। आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एम सईद, आफताब आलम ने किया।

सभी 2023 में फुटबॉल टूर्नामेंट में खेले हुए खिलाड़ियों को मेडल, मोमेंटो, शॉल, माला पहनकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाजसेवी अकील उर रहमान, मौलाना आजाद कॉलेज के प्रोफेसर आलम इदरीसी, मास्टर उस्मान, सज्जाद इदरीसी, मसूद कच्छी, मो शमीम, समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Response