ओरमांझी में आंधी तूफान से सैकड़ो पेड़ रोड पर गिरा,आवागमन रहा बाधित, मकान से अल्बेस्टर भी उड़े
घंटे बिजली बाधित रहने से लोगों को पीने से पानी की समस्याएं झेलनी पड़ी
ओरमांझी-ओरमांझी सिकीदिरी गोला रोड में सोमवार की शाम अचानक हुए आंधी तूफान के कारण सैकड़ो पेड़ रोड पर ही गिर गया।जिससे घण्टो आवागमन बाधित हुआ। बाद में स्थानीय लोगों द्वारा सड़क पर पड़े पेड़ के डोलियों को सड़क से हटाया गया। तब जाकर यातायात दुरुस्त हुआ। वही प्रखंड क्षेत्र के कई कच्चे मकान व अल्वेस्टर आंधी तूफान से उजड़ गए जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
आंधी तूफान इतना तेज था कि लोगों को सड़क पर गाड़ी चलाना काफी मुश्किल हो रहा था एक घंटा से अधिक आंधी तूफान के कर से लोग परेशान थे। पेड़ पर लगे आंधी तूफान से गिरने लगे। चारों ओर हाहाकार मचने लगा। तेज आंधी तूफान को लेकर बिजली विभाग ने बिजली कैट दी।
जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी देर रात तक बिजली नहीं रहा। बिजली नहीं रहने से लोगों के घरों में पानी की काफी समस्याएं उठानी पड़ी। वहीं तेज आंधी तूफान से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग द्वारा 3 दिन आंधी तूफान होने की जो बात कही गई थी आज भी इसका असर देखने को मिलेगा प्रशासन द्वारा लोगों से सतर्क रहने की बात कही गई है।