HomeBokaro Newsसैंकड़ों लोग अब्दुल वाहिद खान के अगुवाई में प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी का स्वागत किया
सैंकड़ों लोग अब्दुल वाहिद खान के अगुवाई में प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी का स्वागत किया
झारखंड प्रदेश कांग्रेस से कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी के स्वागत के लिए प्रदेश महासचिव अब्दुल वाहिद खान के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोग स्वागत के लिए पहुंचे रांची। झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी को बनाए जाने पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव एवं चास नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोग बोकारो से स्वागत के लिए रांची एयरपोर्ट पहुंचे ।इस मौके पर अब्दुल वाहिद खान ने उन्हें बुके एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया । तथा उन्हें बधाई दी । अब्दुल वाहिद खान ने कहा कि झारखंड कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्याक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी के बनने से पूरे झारखंड में अल्पसंख्यक का विकास होगा ।
अब्दुल वाहिद खान ने कहा कि मंजूर अंसारी अल्पसंख्यक विभाग को झारखंड में और भी मजबूती प्रदान करेंगे। क्योंकि मंजूर अंसारी बोकारो के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं उन्हें पता है कि कैसे काम करना है। पूरे प्रदेश अल्पसख्यक विभाग झारखंड में काफी मजबूत होगी।
अब्दुल वाहिद खान ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से भी मुलाकात की तथा बोकारो एवं चास से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की। इस मौके पर झामुमो बोकारो जिला उपाध्यक्ष लुकमान अंसारी,राशिद खान,सरदार संतोष सिंह, मो मुस्लिम,इमरान अली के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे

You Might Also Like
अंजुमन इस्लामिया, रांची के चुनाव संयोजक बने मतलूब इमाम
अंजुमन इस्लामिया, रांची के चुनाव-2025 के लिए चुनाव संयोजक के चयन संबंधी झारखण्ड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के पत्र दिनांक...
جمعیت علماء حلقہ اٹکی کا انتخاب کل
عادل رشیدرانچی:جمعیت علماء حلقہ اٹکی کا انتخاب 19 اگست کو ہونا طے پایا ہے۔اس کے لئےسکریٹری عبدالرشید نے ایک لیٹر...
All India NewsBlogBokaro NewshealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News
बकरीद को लेकर हिन्दपीढ़ी मे ब्लीचिंग पाउडर का वितरण
रांची : हिन्दपीढ़ी भट्टी चौक के समीप समाजसेवी जावेद अली उर्फ बंटी के नेतृत्व में बकरीद त्यौहार को लेकर स्वच्छता...
वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ़ नया सराय स्थित नूर हसन स्टेडियम में गरजे मुफ्ती अनवर कासमी, कहा
रांची; वक्फ तरमीमी बिल के खिलाफ आज रविवार को दोपहर 2 बजे से नया सराय स्थित नूर हसन स्टेडियम में...










