लोकहित अधिकार पार्टी का हजारीबाग लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बड़कागांव में सम्पन्न हुआ ! अध्यक्षता जिला प्रभारी रामबिलास साव एवं संचालन डुभन प्रसाद ने किया !
मौके पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी आम जनता के लिए एक आंदोलन है ! सामाजिक न्याय देश-प्रदेश की पहली आवश्यकता है ! कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर कह सकता हूँ कि उम्मीदवार कुंज बिहारी साव सफलता की ओर अग्रसर हैं !
विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मो. अजहर आलम ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी आम जनता को शिक्षा और चिकित्सा पुरी तरह निःशुल्क दिलाने के लिए तथा जाति आधारित जनगणना कराने के लिए अंतिम क्षण तक संघर्ष करती रहेगी !
लोकहित अधिकार पार्टी हजारीबाग लोकसभा के उम्मीदवार कुंज बिहारी साव ने कहा कि मैं हजारीबाग का धरती पुत्र होने के नाते यहां की समस्याओं से भली भाँति परिचित हूँ ! चुनाव जीतने के बाद एक एक समस्याओं के समाधान हेतू पूरी ताकत लगा दूँगा !
मौके पर चंद्रदेव साहू , शेखर कुमार , संजय साव , ममता देवी , मतीमा देवी , जागेश्वर प्रसाद , दिरपाल कुमार , अशोक प्रसाद , कृष्ण कुमार , उमेश कुमार , श्रीमती पुष्पा देवी , बबीता देवी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें !