Thursday, October 10, 2024
Jharkhand News

ऑक्सव्रीज स्कूल मांडर के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

मांडर : सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में ऑक्सब्रिज स्कूल मांडर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। सोमवार को जारी दशवीं की परीक्षा के परिणाम में कुल 169 बच्चे शामिल हुये थे जिसमें 10 बच्चों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए, 141 प्रथम एवं 23 द्वितीय श्रेणी में उतीर्ण हुये। विद्यालय के आनंद भगत 95.4% लाकर स्कूल टॉपर बने वहीं किंशुक किशलय 94% लाकर दुसरो स्थान प्राप्त किया। रीवा कुमारी 93.4% लाकर तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के किंशुक किशलय समाज अध्ययन में 99 , किंशुक किशलय, आनंद भगत और अमृता तिग्गा कंप्यूटर में 97, रिद्धि कुमारी, आनंद भगत और श्रीकांत कुमार अंग्रेज़ी में 95, किंशुक किशलय गणित में 97 और विज्ञान में 98 अंक प्राप्त करते हुए टॉप स्कोरर बने। प्राचर्या इयोन ई. एक्का सबी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Response