Wednesday, September 11, 2024
Ranchi Jharkhand News

पहाड़ी मंदिर में महाकाल का हुआ भव्य श्रृंगार, महाआरती में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय व कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय

*पूजा-अर्चना कर मांगा आशीर्वाद

वरीय संवाददाता
रांची। श्री शिव बारात आयोजन महासमिति, पहाड़ी मंदिर द्वारा महाकाल मंदिर में भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार किया गया। जिसमें महासमिति के मुख्य संरक्षक सुबोधकांत सहाय, प्रख्यात टीवी कलाकार रेखा सहाय, रांची लोकसभा की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय,संयोजक दीपक लाल, अध्यक्ष राजेश साहू, बादल सिंह द्वारा गंगाजल से महाकाल बाबा को स्नान कराया और छप्पन भोग के साथ मां काली एवं महाकाल बाबा का महाआरती किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे।
इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर महाकाल के जयकारों से गूंज उठा। हर हर महादेव, पहाड़ी बाबा की जय एवं भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।


पूजा-अर्चना के बाद सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में संयोजक दीपक लाल, अध्यक्ष राजेश साहू , प्रवक्ता बादल सिंह,सचिव राजकुमार तलेजा , कोषाध्यक्ष दीपक नन्दा , उर्मिला चौधरी , अर्चना मिर्धा , मेहुल प्रसाद , रंजीत विहारी , बेबी सिंह ,अमन सिंह , मोनू शर्मा , हर्ष कुमार , पुजारी पिंटू बाबा , मनोज बाबा , रिंकू कुमारी , सोनी गुप्ता , सरोज आदि शिव भक्त मौजूद थे। उक्त जानकारी
श्री शिव बारात आयोजन महासमिति के प्रवक्ता बादल सिंह ने दी।

Leave a Response