फ्री मेडिकल कैंप मरीजों की सेहत में बेहतरी की बुनियाद है : डॉ. रूमाना
रांची के सिठियो में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
रांची : दूरदराज के इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के मकसद से मोजिबुर रहमान मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल प्रबंधक ने निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया।रांची के सिठियो में आयोजित चिकित्सा शिविर में भारी संख्या में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई।इस कैंप का आयोजन डॉ. रूमाना रहमान और डॉ.एम के अनवर की देखरेख में किया गया।
वहीं इस अवसर पर महिला विशेषज्ञ डाक्टर रूमाना रहमान ने महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और अन्य लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।डा. रूमाना ने बताया कि कैंप में जांच के लिए आई महिलाएं अनीमिया ग्रस्त थी। महिलाओं में माहवारी अनियमितता, कमजोरी एवं हड्डी जोड़ के दर्द की समस्या अधिक पाई गई।हस्पताल प्रबंधन ने मरीजों में मुफ्त दवाएं भी वितरित की।डाक्टर एम के खुर्शीद ने कहा कि रांची में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और टायफाइड जैसी संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है।इन बीमारियों से निजात के लिए मोजिबुर रहमान मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के प्रबन्धक यहां कैम्प लगाने का फैसला लिया। कैम्प में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और टायफाइड इत्यादी बीमारीयों का जांच किया गया तथा मरीजों को मुफ्त दवा दी गई।इस अवसर पर महिला विशेषज्ञ डॉ रूमाना रहमान ने विशेष रूप से महिलाओं को स्वास्थ्य रहने के लिए अपने शरीर के साथ-साथ आसपास के वातावरण को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने पर बल दिया।और उन्होंने ने लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें साफ-सफाई के महत्व के बारे में बताया।दूसरे तरफ़ लोगों ने अस्पताल प्रबंधक के इस कदम की सराहना करते हुए इस प्रकार के शिविरों को गरीब जनता के लिए लाभदायक करार दिया।