जमशेदपुर में शनिवार रात दो पक्षों में हुए हिंसक झड़प शांत नहीं हुआ है। रविवार की शाम फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर पथराव और फायरिंग की गई। दुकनों में आग लगा दी गई। घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। धारा 144 लगा दी है। विवाद कदमा चौक में धार्मिक झंडे में मांस का टुकड़ा बांधे जाने का लेकर शुरू हुआ था।मिली जानकारी के अनुसार झंडा लगे स्थल पर रविवार की शाम हिंदू समुदाय के लोग बैठक कर रहे थे।। लोगों का आरोप है कि असमाजिक तत्वों के जरिए
You Might Also Like
जेजेए की पूर्वी सिंहभूम इकाई द्वारा ‘राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका’ विषयक कार्यशाला आयोजित
राष्ट्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता जरूरी : बन्ना गुप्ता विशेष संवाददाताजादूगोड़ा/जमशेदपुर। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की...
झारखंड आंदोलनकारी शेख बदरुद्दीन साहब को झारखंड वक्फ बोर्ड का चेयरमैन बनाया जाए – काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी
झारखंड के आन्दोलनकारी और झारखंड मुक्ति मोर्चा को मुसलमानो में पहचान दिलाने वाले शेख बदरुद्दीन साहब को झारखंड वक्फ बोर्ड का चेयरमैन बनाया जाए यह मांग युवा बहुजन नेता काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी ने की, उन्होंने कहा कि झारखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पद के लिए शेख बदरुद्दीन एक बेदाग चेहरा है, जिन्होंने झारखंड को अलग राज का दर्जा दिलाने के आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाई है और झामुमो के एक वरिष्ठ नेता भी हैं, पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आज तक इनको पार्टी के प्रति निष्ठा और ईमानदारी के लिए...
कलाल इराकी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शानदार इफ्तार पार्टी का आयोजन
कलाल इराकी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शानदार इफ्तार पार्टी का आयोजनजमशेदपुर: चेपापुल शालीमार भवन में कलाल इराकी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन तिलावत-ए-कुरान पाक से हुआ। मौके पर मुख्य वक्ता इहतेशामहक, मुफ्ती सऊद साहब ने जकात के महत्व को समझाया और मौलाना जफर ने इसके फायदे बताये। कार्यक्रम की अध्यक्षता वली कलाल ने किया और संचालन हाजी अब्बास अली ने किया। इस मौके पर उपस्थित मुफ्ती सऊद ने बताया कि रोजेदारों को इफ्तार कराना काफी सवाब कमाने के बराबर होता है। रोजेदार खुदा...