Ranchi News

पत्रकार को पितृ शोक

Share the post

रांची। सिंह मोड, हटिया (विकास नगर) रोड नंबर 2 स्थित त्रिवेणी रोशन अपार्टमेंट निवासी पत्रकार राणा प्रताप सिंह के पिता शिवपूजन प्रसाद सिंह का निधन बुधवार को उनके आवास पर हो गया।
बुधवार को अपराह्न धुर्वा स्थित सीठियो घाट (स्वर्णरेखा नदी तट पर उनकी अंत्येष्टि की गई। मुखाग्नि उनके पुत्र राणा प्रताप सिंह ने दी।
स्वर्गीय सिंह तीन पुत्र व दो पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

Leave a Response