Saturday, July 27, 2024
Jharkhand News

पापा पत्रकार, बेटा बना समाज का शान, थोड़ा बहुत यूज किया सोशल मीडिया और बन गया

सीबीएसई द्वारा क्लास 12 वीं का रिजल्ट 13 मई को घोषित कर दिया गया है. शान अहमद 90 % अंक लाकर स्कुल और माता पिता सहित समाज का शान बने। उन्होंने बताया कि मन लगाकर पढ़ाई तो की थी पर इतना अच्छा परसेंटेज आएगा, ऐसा नहीं सोचा था. मेरे माता-पिता और मेरे स्कूल के टीचर्स के सहयोग से आज यह सफलता मिली है.
शान अहमद ने जोहार समाचार से खास बातचीत में बताया कि इन 2 सालों में मैंने बहुत फोकस होकर पढ़ाई की. सोशल मीडिया से काफी हद तक दूरी बनाई.. दिन में 4 से 5 घंटे स्कूल और कोचिंग के बाद पढ़ाई किया करता था.शान बताते हैं कि मेरे आइडियल मेरे पापा हैं. वह एक पत्रकार हैं और माता ग्रहणी। पापा जिस तरीके से मेहनत करते हैं और विपरीत परिस्थिति में भी हमेशा कूल और कंपोस रहते हैं, यह मुझे बहुत अट्रैक्ट करता है. मैं उन्हीं की तरह बनना चाहता हूं और करियर के तौर पर कम्प्यूटर साइंस ही पडना चाहता हूं. साथ ही, मम्मी ने भी मुझे घर में एक बहुत ही बढ़िया व शांत एनवायरमेंट दिया, जिस वजह से पढ़ने में बहुत आसानी हुई.आगे बताया कि साथ ही सफलता के लिए कंसिस्टेंसी और प्रैक्टिस बहुत जरूरी है, जो सब्जेक्ट वीक होता या फिर जो डाउट होता मैं उसे क्लियर करके ही दम लेता था. डाउट क्लियर करने में कभी हिचकता नहीं था. अपने टीचर से हमेशा सलाह लेता था. सबसे जरूरी है कि कॉन्सेप्ट क्लियर हो. जब तक आपका कांसेप्ट क्लियर नहीं होगा, तब तक उस टॉपिक को छोड़ना नहीं है.

Leave a Response