सीबीएसई द्वारा क्लास 12 वीं का रिजल्ट 13 मई को घोषित कर दिया गया है. शान अहमद 90 % अंक लाकर स्कुल और माता पिता सहित समाज का शान बने। उन्होंने बताया कि मन लगाकर पढ़ाई तो की थी पर इतना अच्छा परसेंटेज आएगा, ऐसा नहीं सोचा था. मेरे माता-पिता और मेरे स्कूल के टीचर्स के सहयोग से आज यह सफलता मिली है.
शान अहमद ने जोहार समाचार से खास बातचीत में बताया कि इन 2 सालों में मैंने बहुत फोकस होकर पढ़ाई की. सोशल मीडिया से काफी हद तक दूरी बनाई.. दिन में 4 से 5 घंटे स्कूल और कोचिंग के बाद पढ़ाई किया करता था.शान बताते हैं कि मेरे आइडियल मेरे पापा हैं. वह एक पत्रकार हैं और माता ग्रहणी। पापा जिस तरीके से मेहनत करते हैं और विपरीत परिस्थिति में भी हमेशा कूल और कंपोस रहते हैं, यह मुझे बहुत अट्रैक्ट करता है. मैं उन्हीं की तरह बनना चाहता हूं और करियर के तौर पर कम्प्यूटर साइंस ही पडना चाहता हूं. साथ ही, मम्मी ने भी मुझे घर में एक बहुत ही बढ़िया व शांत एनवायरमेंट दिया, जिस वजह से पढ़ने में बहुत आसानी हुई.आगे बताया कि साथ ही सफलता के लिए कंसिस्टेंसी और प्रैक्टिस बहुत जरूरी है, जो सब्जेक्ट वीक होता या फिर जो डाउट होता मैं उसे क्लियर करके ही दम लेता था. डाउट क्लियर करने में कभी हिचकता नहीं था. अपने टीचर से हमेशा सलाह लेता था. सबसे जरूरी है कि कॉन्सेप्ट क्लियर हो. जब तक आपका कांसेप्ट क्लियर नहीं होगा, तब तक उस टॉपिक को छोड़ना नहीं है.
You Might Also Like
कल्पना मुर्मू सोरेन होंगी झारखण्ड अति प्रतीक्षित 12वां प्रतिभा सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि
रांची: प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के झारखण्ड के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने बताया कि राँची के कड़रु में जामिआ बैंक्विट हॉल में आगामी 1 जुलाई दिन सोमवार समय पूर्वहन 10 बजें से होने वाले 12वां प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी पूर्णरूप से चल रही है अत्यंत हर्षोल्लास के साथ एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद की अध्यक्षता में पुनः12वीं बार पासवा झारखण्ड द्वारा मैट्रिक एवं इंटर के जैक,सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कल्पना मुर्मू सोरेन गांडेय विधायक...
झारखंड से नव निर्वाचित जे एम एम के वरिष्ठ नेता सरफराज अहमद ने आज राज्य सभा सदस्य के रूप में शपथ ली
राज्य सभा के चेयरमैन जगदीप धनखड शपथ के बाद सरफराज अहमद का नए मेंबर के रूप में राज्य सभा में...
मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे सम्मिलित: आलोक कुमार दूबे, प्रदेश अध्यक्ष, पा स वा
माननीय मुख्यमंत्री ने पा स वा के सम्मान समारोह में आगामी 2 जुलाई को टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव में...
राँची में विभिन्न जगहों पर नोट और सिक्का विनिमय मेलों का आयोजन
मुद्रा एक्सचेंज की सुविधा के ठोस प्रयास में, भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एवं बैंक ऑफ़...