24 साल मे भी गांव का विकास से कोसो दूर है


संवाददाता
रांची। खिजरी विधान सभा के हरदाग पंचायत में जनसमस्या को लेकर ग्राणीणो का बैठक हुआ.जिसमे खिजरी विधायक प्रत्याशी राज कच्छप शामिल हुए.ग्रामीणो ने विभिन्न समस्या से उन्हे अवगत कराया. लोगो ने बताया कि झारखंड का 24 साल हो गया.इसके बाद भी हरदाग पंचायत की मूलसमस्या का जस का तस बना हुआ है.इस पंचायत का कोई भी विधायक सांसद सुध लेने नही लिया है.औऱ न ही लोगो को हालचाल पूछने आया है.आज भी हरदाग पंचायत में पानी की समस्या गभीर बना हुआ है.बारिश मे शमशान घाट मे शव जलाने में काफी परेशानी होता है.इसको लेकर कई बार विधायक से लिखित शिकायत किया गया.इसके बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ है. तेज बारिश मे दर्जनो ग्रामीणो का कच्चा मकान धराशाही हो गया.गरीबो का बना झोपडी़ बनाकर रहने के लिए विवश होना पड़ रहा है.दर्जनो गरीबो को आज भी राशन कार्ड नही बन पाया है.जिसका बना भी है.तो उसमे से ऱाशन डीलर प्रत्येक व्यक्ति का पांच किलो कांटकर राशन देता है.उसका भी शिकायत प्रतिनिधि से की गई.लेकिन कोई नही सुना.आदिवासियो का पवित्र स्थल सरना स्थल होता है.जिसपर जमीन कारोबारियो का गिद्दी जैसा नजर बना हुआ है.इसको बचाने के लिए चाहरदिवारीऔऱ सौदर्यकरण करना है.इन सभी समस्या को सुना. लोगो को समाधान करने का आश्वासन दिया।
