Jharkhand News

घबराए नहीं रांची से कोलकाता तक हाजियों को हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी- मुख्यमंत्री

Share the post

 

हज कमेटी के चेयरमैन डॉ इरफान अंसारी और कल्याण मंत्री हाफिजउल हसन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मिले

*मुख्यमंत्री जी के राजनीतिक सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ़ पिंटू जी ने विभाग एवं जिला प्रशासन को दिए सख्त निर्देश कहा.. हमारे हाजियों को किसी प्रकार की कठिनाई एवं कष्ट न होने पाए*
*चेयरमैन डॉ इरफान अंसारी और मंत्री हाफिजउल हसन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को कोलकाता आने का दिया  निमंत्रण*
————————
*हज कमेटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी और कल्याण मंत्री भाई हफीजुल हसन आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से उनके आवास पर मिलकर हाजियों को रांची से कोलकाता ले जाने को लेकर लंबी वार्ता की।*

*मौके पर विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि आप हमारे तीर्थ यात्रियों को चारों धाम जाने के लिए बस मुहैया कराते हैं, आदिवासियों को लुगूबुरु घंटा बड़ी धर्मस्थल जाने के लिए साधन मुहैया कराते हैं जो बड़ा ही सराहनीय और धार्मिक कार्य है जिसका पूरा समाज हृदय से आपकी प्रशंसा करता है। लेकिन हाल के दिनों में केंद्र सरकार का सौतेला रवैया के कारण हमारे झारखंड के हजारों हज यात्रियों को परेशानी एवं कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार ने गो फर्स्ट एयरलाइन का अचानक से दिवालियापन घोषित होने के बाद भी हज यात्रियों के लिए कोई भी वैकल्पिक विमान की व्यवस्था नहीं की जिससे पूरे समाज में केंद्र सरकार को लेकर भारी आक्रोश है। आगे विधायक जी ने कहा कि हमारे हज यात्री हज में जाने के लिए सक्षम है परंतु अगर हमारी सरकार थोड़ी बहुत अगर मदद कर दुआ ले ले तो सरकार की साख और बढ़ेगी और समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा।*
*मौके पर मुख्यमंत्री जी ने विधायक जी की बातों से काफी प्रभावित हुए और कहा की केंद्र सरकार हज यात्रियों को भले ही कष्ट दे परंतु हमारी सरकार इन्हें हर प्रकार की मदद देगी और इनकी दुआएं लेगी। मौके पर मुख्यमंत्री जी ने प्रधान सचिव विनय चौबे को निर्देश देते हुए कहा की अभिलंब ट्रेन में एक्स्ट्रा कोचेस लगाए जाएं और कोलकाता में हाजियों की सारी व्यवस्था को दुरूस्त की जाए। साथ ही भरोसा दिलाया कि वे हाजियों को छोड़ने कोलकाता जरूर आएंगे।*
*मौके पर उपस्थित मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू जी ने विधायक इरफान अंसारी और मंत्री हाफिज अल हसन को आश्वस्त किया की हाजियों को किसी प्रकार की परेशानी एवं कष्ट का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसे लेकर पिंटू जी ने विभाग एवं प्रशासन को सख्त निर्देश दिए।*
*मौके पर मंत्री हाफिजउल हसन और चेयरमैन डॉक्टर इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री जी को ढेर सारा साधुवाद दिया। साथ ही पिंटू जी को भी ढेर सारा धन्यवाद दिया।*

Leave a Response