Puvnl से विस्थापितों को हक मिलने की उम्मीद, मगर कुछ अधिकारी और विस्थापित कर रहे दलाली
गुलाम सरवर संवाददाता
रामगढ़// विस्थापित प्रभावित अधिकार समिति के सदस्यों को पीवीयूएनएल के नए अधिकारियों से उम्मीद की किरण जगी है।
प्रबंधन के नए अधिकारियों ने विस्थापितों को भरोसा दिलाया है कि आने वाले कुछ ही दिनों में विस्थापितों के लिए रोजगार के अवसर सृजन किया जाएंगे और योग्यता के अनुसार काम पर विस्थापतों को रखा जाएगा, मगर कुछ अधिकारी और विस्थापित नाम के नेता प्रबंधन को बदनाम करने में लगे हैं । ताकि विस्थापितों का हक ना मिल सके ऐसा विस्थापित प्रभावित अधिकार समिति के सदस्यों का कहना है।
इस कारण रविवार को पंचबहिनी मंदिर के प्रांगण में एक बैठक भी आयोजित की गई,इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष खुशबू देवी और संचालन दयानंद प्रजापति ने किया । विस्थापित प्रभावित अधिकार समिति के अध्यक्ष खुशबू देवी ने कहा कि Puvnl के प्रबंधक से बातचीत से विस्थापितों को हक मिलने की उम्मीद है, मगर कुछ अधिकारी और विस्थापित नेता ही विस्थापितों का कल्याण नहीं चाहते हैं। अध्यक्ष ने कहा कि कुछ अधिकारी और विस्थापित नेता प्रबंधन का दलाली कर रहे हैं , ताकि प्रबंधन को बदनाम किया जा सके और विस्थापन के नाम पर लंबे समय तक एक दुकान चलता रहे। पतरातू में विस्थापन के नाम पर कुछ लोगों की दुकानदारी चल रही है ।
विस्थापित प्रभावित अधिकार समिति ऐसे दुकान को बंद कराने के लिये संघर्षरत है .. वर्तमान दौर में विस्थापित प्रभावित अधिकार समिति NTPC प्रबंधन के साथ मिलकर कार्य करेगी ।
उन्होंने कहा कि प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया कि कुछ ही दिनों में विस्थापितों को रोजगार से जोड़ा जाएगा और अगर रोजगार नहीं मिलेगा तो हम आंदोलन कर सकते हैं। हमें आंदोलन करने आता है और आंदोलन के माध्यम से प्रबंधन को भी हम दिखा चुके हैं ।फिलहाल बातचीत के जरिए विस्थापितों को न्याय अधिकार दिलाने का काम होगा ।
विस्थापन के नाम पर एनटीपीसी में ठेकेदारी और दलाली करने वालों को किया जाएगा चिन्हित… विस्थापित प्रभावित अधिकार समिति के सदस्यों ने कहा कि विस्थापन के नाम पर कुछ विस्थापित नेता एनटीपीसी में ठेकेदारी और मजदूरों की सप्लाई करते हैं, ऐसे नेताओं को चिन्हित किया जाएगा। ये ठेकेदार लंबे समय से पतरातू में राज कर रहे हैं और विस्थापितों को हक नहीं मिल रहा है । यही विस्थापित नेता बाहरी लोगों को काम में रखते हैं और स्थानीय लोगों को काम नहीं मिलता है। विस्थापितों के हित को लेकर विस्थापित प्रभावित अधिकार समिति लंबे समय से संघर्षरत है और आने वाले समय में इस प्रकार के चल रहे दुकान को बंद करने के लिए आंदोलन भी किया जा सकता है।
बैठक में डोली,वसीम अंसारी त्याग अंसारी एमडी मुस्ताक नरेश मुंडा अमित मुंडा विनीत मुंडा निसार अहमद जय कुमार निक्की कुमारी जिलानी समेत कई लोग मौज़ूद थे