ग्रामीण विकास मंत्री डॉ.इरफान अंसारी से मिला झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर संघ का प्रतिनिधिमंडल
रांची। झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर संघ (जामताड़ा इकाई) का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी से मिला।
जामताड़ा कोर्ट रोड स्थित उनके आवास पर पहुंचकर सर्वप्रथम पुष्प गुच्छ देकर पूरे आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर संघ की तरफ से उन्हें बधाई दी गई।
साथ ही डॉ. अंसारी को बताया गया कि किस प्रकार झारखंड में आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ अन्याय हो रहा है। चाहे वो वेतन का मामला हो या असुरक्षित नौकरी की।
मौके पर संघ की ओर से उन्हें चार सूत्री मांगपत्र भी सौंपा गया। मंत्री ने आश्वस्त कराया कि जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर का चार सूत्री मांगों में वित्त विभाग, झारखंड सरकार के संकल्प संख्या 1284, दिनांक 03.05.2023 द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए निर्धारित एकमुश्त राशि, आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर/डाटा एंट्री ऑपरेटर को भी भुगतान करते हुए “समान कार्य के बदले समान वेतन” का अधिकार देने,
60 वर्ष की आयु तक सेवा/नौकरी सुरक्षित करने, झारखंड राज्य के सभी विभागों/कार्यालय में वर्तमान में कार्यरत बल के अनुसार कंप्यूटर ऑपरेटर का पद सृजित करते हुए कार्यरत कर्मियों को स्वीकृत पद के विरुद्ध समायोजित करने,
एकमुश्त राशि/वेतन भुगतान ऐजेंसी के माध्यम से न किया जाय बल्कि सीधे कार्यालय/विभाग स्तर से करना शामिल है।
मौके पर संघ के सदस्य खुर्शीद आलम, सुकुमार मंडल, रोशन गुप्ता, राहुल दत्ता,सुनील कुमार महतो, जगदीप तिवारी, मनोज कुमार मंडल, किशोर सिंह, गोपी भंडारी सहित अन्य उपस्थित थे।