HomeRanchi Newsअफमि कोचिंग में क्लास 12 साइंस के छात्रों का कॉन्सल्लिंग इदरीसिया तंज़ीम हाई स्कूल हिंदपीढ़ी में हुआ
अफमि कोचिंग में क्लास 12 साइंस के छात्रों का कॉन्सल्लिंग इदरीसिया तंज़ीम हाई स्कूल हिंदपीढ़ी में हुआ
आज दिनांक 3 जुलाई 2023 फ़्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी, रांची के द्वारा अमेरिकन फेडरेशन ऑफ मुस्लिम्स ऑफ इंडियन ओरिजिन के सहयोग से चलाए जा रहे अफमि कोचिंग में क्लास 12 साइंस के छात्रों का कॉन्सल्लिंग इदरीसिया तंज़ीम हाई स्कूल हिंदपीढ़ी में हुआ। फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी पिछले कई सालों से इंटर साइंस के छात्रों के लिए फ्री में कोचिंग क्लास चलती है। जिसमे समाज के कई ज़रूरतमंद छात्र अफमि कोचिंग में साइंस की फ्री में क्लास करते हैं। आज के कॉउंसलिंग के कार्यक्रम में कुल 28 छत्रों का चयन हुआ है। यह सारे छात्र जिन्हों ने क्लास 11th साइंस की कोचिंग अफमि कोचिंग में कई थी। जिनका प्रोमोशन अब क्लास 12 में हुआ है।इन सभी छात्रों को अफमि कोचिंग में इंटर साइंस 12 की क्लास कराई जाएगी। इस क्लास में मैथ्स, बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री के साथ साथ कंप्यूटर और इंग्लिश भी पढ़ाई जायगी। आज कॉउंसलिंग में छात्रों के साथ आये अभिवावकों ने फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी द्वारा चलाये जा रहे अफमि कोचिंग की काफी तारीफ की और कोचिंग के शिक्षकों की प्रशंसा की। आज के इस कार्यक्रम में सोसाइटी के अध्यक्ष तनवीर अहमद बताया कि 16 जुलाई के बाद अफमि कोचिंग में इंटर साइंस 11th की क्लास शुरू की जायेगी। जिन छात्रों को अफमि कोचिंग में क्लास 11 के लिए रेजिस्ट्रेशन करना चाहते है वे 6299848424 नंबर में कॉल कर करा सकते हैं।
आज के इस कार्यक्रम में सोसाइटी के महा सचिव कमर सिद्दीकी, उपाध्यक्ष मो. ज़ाहिद, खजांची अरशद शमीम, कोचिंग कोऑर्डिनेटर आसिफ, सचिव सुहैल अख्तर, कार्यकारणी सदस्य नय्यर परवेज़, मो. शकील,कोचिंग के टीचर्स लीज़म लेस, मो. अली, अहमद हुसैन आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
भवदीय
तनवीर अहमद
अध्यक्ष
फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी, रांची।

You Might Also Like
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए झारखंड के समस्त राज्यकर्मी और पदाधिकारी दुआ और प्रार्थना करें : आदिल जहीर
झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए समस्त राज्यकर्मियों और पदाधिकारी से दुआ...
मुहर्रम कब से शुरू हुआ और किसने किया? जाने
ताजीयादारी मुहर्रम का परवर्तक बादशाह तैमुर लंग मुहर्रम कोई त्योहार नहीं है यह सिर्फ इस्लामी हिजरी सन का पहला महीना...
“भावनात्मक दृश्यों की शूटिंग से पहले मैं अक्सर सॉफ्ट इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक या श्री एम जैसे स्पीकर्स को सुनती हूँ”: ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में कर्पूरा देवी की भूमिका निभा रहीं अनुजा साठे ने बताई अपनी प्रक्रिया
मुंबई, जुलाई 2025: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का ऐतिहासिक मेगा शो 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' अपने गहन कथानक और दमदार अभिनय...
आठवीं मोहर्रम पर निकला मस्जिद जाफरिया से मातमी जुलूस
oplus_3145728 हजरत अब्बास अपने पिता की तरह बड़े शुजा और बहादुर थे: मौलाना तहजीबुल हसन रांची: हर वर्ष की भांति...