Thursday, October 10, 2024
Ranchi Jharkhand

सिटी फोटो लैब मल्टी ब्रांड शोरूम का उद्घाटन

झारखंड का पहला मल्टी ब्रांड फोटो बुक शोरूम

रांची: सिटी फोटो लैब मल्टी ब्रांड शोरूम, नॉर्थ समाज रोड, एचबी रोड रांची का उद्घाटन अमर कुमार बाउरी,विपक्ष के नेता ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ महुआ मांझी भी उपस्थित थीं। इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि झारखंड में यह एक अलग तरह का मल्टी ब्रांड फोटो बुक शोरूम है, जहां लोगों को अब सभी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होगी ।उन्होंने भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर बोलते हुए सिटी फोटो लैब के संचालक सोनू ने कहा की झारखंड का यह पहला मल्टी ब्रांड फोटो बुक शोरूम है, जहां सभी तरह के एल्बम हब के रूप में अलग-अलग कंपनियों के उपलब्ध रहेंगे । अब ग्राहकों को एल्बम बनाने के लिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और बड़े शहरों की तरफ नहीं देखना पड़ेगा। अब यह सारी सुविधाएं रांची में भी उपलब्ध होगी।

उन्होंने कहा कि विभिन्न कंपनियां के ब्रांड एक ही छत के नीचे अब लोगों को उपलब्ध हो पाएगा । उन्होंने कहा कि यहां आउटडोर फोटोग्राफी, प्री वेडिंग, पोस्ट वेडिंग, मेटरनिटी शूट, बेबी शावर ,प्रोडक्ट,फोटोग्राफी ड्रोन शूट ,एल्बम डिजाइन समेत सभी सुविधा ग्राहकों को दी जाएगी।

Leave a Response