Thursday, October 10, 2024
Ranchi Jharkhand

एजुकेशन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में आर्ट क्राफ्ट और साइंस एग्जीबिशन में बच्चों ने दिखाएं रचनात्मक कौशल

रांची: एजुकेशन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, इलाही नगर, पुंदाग के परिसर में विद्यार्थियों के लिए विज्ञान सह आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।प्रदर्शनी में नर्सरी से दसवीं क्लास तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी कल्पना और नई सोच को उजागर करते हुए अलग-अलग विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। विज्ञान से संबंधित चंद्रयान, न्यूक्लियर पावर प्लांट,रेनवाटर हार्वेस्टिंग, इलेक्ट्रॉनिक बोट, सिरवेज ट्रीटमेंट, स्ट्रक्चर ऑफ स्पर्म, वॉटर पॉल्यूशन, इलेक्ट्रिक प्लांट, फूड एडल्टरेशन जैसे मॉडल प्रस्तुत किए। वहीं, साहित्य विधा से ग्राम पंचायत, वर्षा ऋतु की विशेषता, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण आदि से संबंधित मॉडल विद्यार्थियों ने पेश किए। क्राफ्ट के माध्यम से बच्चों ने चित्रकारी, फोटो फ्रेम फ्लावर पॉट,

वॉल
हैंगिंग बनाया। प्राचार्य शम्से ने कहा कि विद्यालय शिक्षा
के साथ-साथ सृजनात्मक गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान देता है, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। मुख्य अतिथि सदर अंजुमन इस्लामिया हाजी मुख्तार अहमद, वार्ड पार्षद झिरी लिंडा, शमीम अली, मोहम्मद असलम पूर्व पार्षद, साजिद उमर, सहजाद बबलू, राकेश समाजसेवी मौजुद थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक राजेंद्र कुमार रवानी, सैयद हुसैन, फातिमा शाहीन, कहकशां तब्बुस्सम, शम्श बेलाल समेत कई लोग का योगदान रहा।

Leave a Response