चेहल्लुम का जुलूस शांति और भाईचारे के साथ निकाला गया
अनवर आर्केड से जुलूस निकल कर कर्बला में संपन्न
रांची: चेहल्लुम के अवसर पर राजधानी रांची में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिया समुदाय का अंजुमन जाफरिया के द्वारा मातमी जुलूस निकाला गया। जुलूस में नौहा खानी, मर्सिया खानी, और मातम करते हुए अजादार जुलूस में चल रहे थे।मोहर्रम के 40 दिन बाद हजरत इमाम हुसैन और शहीदाने कर्बला की याद में चेहल्लुम का मातमी जुलूस दुनिया भर में निकाला जाता है। दिन के 11:00 बजे अनवर आर्केड से जुलूस निकाला गया। जो मैन रोड अंजुमन प्लाजा, उर्दू लाइब्रेरी, डेली मार्केट होते हुए चर्च रोड, विक्रांत चौक, कर्बला चौक, कर्बला पहुंचकर संपन्न हुआ। अनवर आर्केड में मजलिस चेहल्लुम शहीदाने कर्बला का आयोजन किया गया। जिसको दिल्ली से आए मौलाना सैयद गुलाम अली नकवी संबोधित करते हुए इमाम हुसैन की पैगाम पर प्रकाश डाला। मुंबई से आए मौलाना सैयद नसीर आजमी ने उर्दू लाइब्रेरी के पास जुलूस को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में कौन है जो इमाम हुसैन का जिक्र नहीं करता। पूरी दुनिया इमाम हुसैन का जिक्र करता है और करता रहेगा।
वहीं विक्रांत चौक के पास जब जुलूस पहुंचा तो मौलाना सैयद बाकर रजा दानिश, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अकील उर रहमान, श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव, सर्वधर्म के अध्यक्ष मो इस्लाम, सागर कुमार, जितेंद्र कुमार, डीएसपी, शायर सोहेल सईद, सैयद नेहाल आदि ने संबोधित किया। पेश खानी एलिया गाज़ीपुर, फरहान जंगीपुरी पेश किया। मर्सिया खानी और सलाम अशरफ हुसैन रिजवी ने किया। जुलूस में नोहा खानी फरहान जांगीपुरी, कासिम अली, आमिर गोपालपुरी, अली राजा, ईरानी ब्रदर्स, हसनैन रांची, नोहा खानी की।जुलूस के साथ अलम और ताबूत निकाला गया। सैयद फराज अब्बास आए हुए तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सैयद यावर हुसैन एडवोकेट के द्वारा रांची में सन 1946 में अनवर आर्केड से चेहल्लुम का मातमी जुलूस की शुरुआत हुई, जो आज भी जारी है।
जुलूस में गुलाब जल का छिड़काव अकील उर रहमान, मो इस्लाम, अब्दुल मन्नान, अब्दुल खालिक, नेहाल अहमद, औरंगजेब खान, आफताब आलम, सोहैल सईद, गुलाम शाहिद, डॉक्टर अजीत सहाय, गुरविंदर वीर सिंह आदि ने जुलूस पर गुलाब जल का छिड़काव किया। इस मौके पर अशरफ़ हुसैन, कासिम अली, इकबाल हुसैन, नेहाल हुसैन,एहतेशाम अब्बास, इंतेखाव अब्बास, मुर्तुजा अनवर, अनीस हैदर, डॉक्टर मुबारक अब्बास, अली हसन फातमी, इकबाल हुसैन फातमी, अली इमाम, अली नवाब, सैयद मेंहदी इमाम, इम्तियाज हुसैन, अमीर हुसैन, तनवीर हसन, तौकीर हुसैन, यूसुफ हुसैन, अता इमाम रिजवी, गुलाम सरवर, इब्राहिम हुसैन, शमीम हुसैन, जावेद हैदर, अमूद अब्बास, वसीम हैदर, समेत सैंकड़ों लोग थे।