Saturday, July 27, 2024
Jharkhand News

हिन्दपीढ़ी में बढ़ते डेंगू व मलेरिया के प्रकरण की रोकथाम के लिए मुहिम

मिल्ली कम्युनिटी हॉल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

रांची(GS) : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वस्थ भारत के तहत डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए मंटो चौक स्थित मिल्ली कम्युनिटी हॉल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, वार्ड 23 के निवर्तमान पार्षद साजदा खातून एवं स्वास्थ्य दल NUHM रांची द्वारा डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का सफ़लतापूर्वक जांच किया गया। स्वास्थ्य दल में डॉक्टर दिव्या किरण, डॉ जंग बहादुर, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक उवैस अहमद एवं तबरेज़ अहमद, लैब टेक्नीशियन अहमद मुस्तफा का कैंप में काफी योगदान रहा निवर्तमान पार्षद साजदा खातून के मार्गदर्शन में कैंप का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय मलेरिया डिपार्टमेंट की तरफ से मलेरिया की जांच की गई और सैकड़ों लोगों ने मलेरिया की जांच कराई।तथा दवा भी मुफ्त दि गई।साजदा खातून ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सही उपचार हेतु विभिन्न प्रकार के जागरुक अभियान चलाएं जाते हैं उनका लाभ लीजिए और उचित परामर्श प्राप्त करें ताकि समस्या गंभीर रूप न ले सके। पूरी तरह से ठीक होने तक डॉक्टर की सलाह के मुताबिक घर पर ही आराम करें।लोक स्वास्थ्य प्रबंधक उवैस अहमद एवं तबरेज़ अहमद ने बताया कि मानसून के दिनों में कई प्रकार की मच्छर जनित बीमारियों का जोखिम काफी बढ़ जाता है। भारी बारिश, जलजमाव और बाढ़ जैसी स्थितियां मच्छरों के प्रजनन के लिए सबसे अनुकूल होती हैं, यही कारण है कि मानसून और इसके बाद के कुछ महीनों में डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे रोगों के शिकार लोगों की संख्या अधिक होती है।प्रोग्राम को कामयाब बनाने में हाजी गुलाम हुसैन मुन्ना और मोहम्मद सईद का विषेश योगदान रहा।

Leave a Response