ओरमांझी के गणेशपुर निवासी नीलमोहन बेदिया का शव कुएं से बरामद


परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
ओरमांझी(मोहसीनआलम):ओरमांझी थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी देवन बेदिया का 27 वर्षीय पुत्र नीलमोहन बेदिया का शव सोमवार क़ो बरतुआ और गणेशपुर गांव के सीमाना पर स्थित झाड़ियों से ढका एक कुएँ से बरामद किया गया,परिवार वाले व ग्रामीणों ने हत्या की आंशका जताई हैं.ग्रामीणों व परिजनों ने बताया उक्त युवक 14 सितम्बर क़ो करमा पुजा अखरा में पुरा लाईट लगाया था और रात्रि ग्यारह बजे तक पुजा में मौजूद था.किन्तु पुजा के बाद यहां परम्परा के अनुसार रात्रि में ही करमा डाली का पुजा स्थल के कुछ ही दुरी पर विसर्जन किया गया उस वक्त उक्त युवक को ग्रामीणों ने नहीं देखा तब से ही परिजनों व ग्रामीण लगातार खोज बीन करते रहे, वो की खोजबीन के लिए व्हाट्सएप व फेसबुक सभी जगहों पर साझा किया गया, इसी बीच सोमवार को सुबह बरतुआ गणेशपुर सीमाना के पास ग्रामीणों को मोबाइल और चप्पल मिला और कुछ आगे एक झाड़ी से ढंका कुआं में नीलमोह बेदिया का शव को देखा गया,जिसकी जानकारी युवक के परिजनों के साथ ओरमांझी पुलिस प्रशासन को दि गई,पुलिस ने पहल करते हुए शव को ग्रामीणों के सहयोग से कुआं से बाहर निकाल अपने कब्जे में लेकर रिम्स में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा.परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना था. परिवार और ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं उक्त युवक की हत्या कर कुएँ में डाल दिया गया है इसकी जांच करने की गुहार लगा रहे थे.वहीं पुलिस मामले की ताबीज में छूट गई है।
