Tuesday, October 8, 2024
Ranchi Jharkhand

अमन यूथ सोसाइटी के तत्वाधान रक्तदान सह-स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 30 लोगों ने ब्लड डोनेशन 65 लोगो ने स्वास्थ्य जांच कराई

रांची:अमन यूथ हिंदपीढ़ी के तत्वावधान में यूनाइटेड स्टेप फाउंडेशन और हेल्थ प्वाइंट अस्पताल बरियातू के सहयोग से ब्लड डोनेशन सह स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 30 लोगों ने ब्लड डोनेशन साथ ही 65 लोगो ने अपने-अपनी स्वास्थ्य की जांच करवाई। यहां मुफ्त में बीपी ,शुगर, एचआईवी, एचबीएसएजी, एचबीसीजी ,मलेरिया ,टाइफाइड समेत कई तरह की जांच कराई गई । ब्लड डोनेशन कैंप में अमन यूथ सोसाइटी के संरक्षक मोहम्मद असलम, सचिव नदीम इकबाल,अध्यक्ष दीपू गाड़ी,अब्दुल बारी,आरजू आलम,सह सचिव अफरोज खान, बुल्लू गुप्ता, शकील रही,अकबर उर्फ मुन्ना,आसिफ हुसैन,बाबू खान,मो०सोनू,बंटी, मो०कैफ छोटू,विलियम टोप्पो,जावेद लड्डन,मो०समीर, इसके साथ ही यूनाइटेड स्टेप फाउंडेशन के अध्यक्ष सोमेन दत्ता ,टीम लीडर मीर इसरार हुसैन उर्फ संजू ,टीम लीडर सुरभि सिंह, सद्दाम हुसैन और हेल्थ प्वाइंट की टीम में डॉक्टर सुशील लकड़ा, विवेक गौरव, मुशरत ,दीपक ,उर्मिला, साजिद, पूजा ने ब्लड डोनेशन में सहयोग किया इसके अलावा स्वास्थ्य जांच में रानी कुमारी ,रेशमा कुमारी और दुखमोचन कच्छप का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Response