Jharkhand News

कुरैश कॉन्फ्रेंस झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष बने बेलाल कुरैशी, युथ विंग के अध्यक्ष बने बाबर कुरैशी

Share the post

 

रांची: कुरैश कॉन्फ्रेंस झारखंड प्रदेश की विशेष बैठक आज 20 जुलाई 2023 दिन गुरुवार को दावत पैलेस मनी टोला डोरंडा में हुई। जिसकी अध्यक्षता कांफ्रेंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी अफसर कुरैशी ने की और संचालन नेहाल कुरैशी ने किया। बैठक में कुरैश कॉन्फ्रेंस झारखंड प्रदेश का  मकसद और उसके कार्य क्षेत्र को बताया गया। बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी अफसर कुरैशी ने कहा कि हम सबका यहां बैठने का मकसद बिरादरी में इत्तेहाद पैदा करना है। हम अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान कैसे करें इसका चिंता करना है। हम अपने बिरादरी में नशा के विरुद्ध जागरूकता समाज में फैली बुराई से कैसे रोकना है इस पर कार्य करना है। 

साथ ही इस बैठक में सर्वसम्मति से कुरैश कॉन्फ्रेंस झारखंड प्रदेश कमेटी बनाई गई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष हाजी बिलाल कुरेशी को बनाया गया। निजाम पहलवान और जैनुल हक कुरैशी को कार्यकारी अध्यक्ष और अब्दुल्लाह कुरेशी को महासचिव नियुक्ति किया गया। कोषा अध्यक्ष हाजी इकराम कुरैशी को बनाया गया। साथ ही उपाध्यक्ष जमील अहमद बबलू, हाजी तौफीक कुरैशी पप्पू, आजाद कुरेशी, और रुस्तम कुरैशी को बनाया गया। सेक्रेटरी नेहाल कुरैशी, और एजाज कुरैशी को नियुक्त किया गया। इस विशेष बैठक में आए सभी लोगों का स्वागत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी अफसर कुरैशी और प्रदेश अध्यक्ष हाजी बिलाल कुरैशी ने फूल माला और शॉल उढ़ाकर किया। हाजी बिलाल कुरैशी ने कहा कि जिस तरह से हमारे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अफसर कुरैशी ने शिक्षा पर काम कर रहे हैं उसी तरह हम सबको हर जिला में काम करना है। वहीं यूथ विंग के अध्यक्ष बाबर कुरैशी ने कहा कि हम सबको बिरादरी के उत्थान के लिए काम करना है। कौन क्या कह रहा है उसके पीछे नहीं जाना है। हमें मोहब्बत बांटते हुए आगे बढ़ जाना है। जो लोग भी बिरादरी को बेचने का काम करते थे आज से उनका दुकान बंद हो गया। इस मौके पर इस्माइल कुरैशी हजारीबाग,  रांची से मुख्तार कुरैशी, इरफान महाजन, सईद कुरैशी, आजाद कुरैशी, शादाब कुरैशी, बारीक कुरैशी, इरफान कुरैशी, नासिर कुरैशी, के अलावा डाल्टनगंज, गिरिडीह, लोहरदगा, जमशेदपुर,  गढ़वा, गुमला, हजारीबाग, समेत कई जिला से लोग आए थे।

Leave a Response