रिशालदार बाबा कमेटी के अध्यक्ष बने अयूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर
रांची: हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमेटी का चुनाव आज 3 सितंबर 2023 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष अयूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर निर्वाचित हुए। वहीं उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन और बिलाल अहमद निर्वाचित हुए। इनके अलावा उप सचिव में मोहम्मद सदीक और जुल्फिकार अली भुट्टो निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष जैनुल आबिदीन उर्फ राज गद्दी निर्वाचित हुए। वहीं कार्यकारिणी में सरफराज गद्दी, आफताब आलम, अनीश गद्दी, नज्जू अंसारी, आसिफ नईम, साजिद उमर, शहजाद बबलू, अब्दुल खालिक, और एजाज गद्दी शामिल है। ज्ञात हो कि हजरत कुतुबुद्दीन रिशालदार शाह बाबा दरगाह कमेटी का चुनाव लगभग 10 वर्ष बाद होने के कारण लोगो में उत्सुकता ज्यादा थी। इस चुनाव में 138 वोटर में 136 मतदान हुए। 16 पोस्ट के लिए 39 उम्मीदवार मैदान में थे। इस चुनाव में दो टीम आमने-सामने थी। टीम कुतुब और टीम खिदमत। टीम खिदमत के लगभग सभी उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। जीतने वाले टीम को मुबारकबाद देने वालों में पार्षद नसीम उर्फ पप्पू गद्दी, अमन युथ सोसाइटी के सरपरस्त मो असलम, सचिव नदीम इकबाल, सलाउद्दीन संजू ,आजम अहमद, मोहम्मद रब्बानी, अयूब राजा खान, नदीम खान, हाजी इजरायल, अफरोज आलम, राधे उर्फ राजू, अकबर उर्फ मुन्ना, हाजी रब्बानी, अकील उर रहमान, मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष हाजी मुख्तार, महासचिव डॉक्टर तारीक, टीम कुतुब के सोहेल अख्तर गब्बर, पूर्व सचिव मो फारुक, चुनाव कमिटी के शाहीन अहमद, सरफराज कुरैशी, इरफान, अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे