Monday, September 16, 2024
Ranchi Jharkhand News

अमेजन इंडिया ने ‘स्वच्छता स्टोर’ का किया उद्घाटन

रांची: भारत सरकार के सार्वभौमिक स्वच्छता के लक्ष्य को हासिल करने और स्वच्छता के महत्व को जन- जन तक पहुंचाने के लिए, अमेजन इंडिया ने जल शक्ति मंत्री, भारत सरकार गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में स्वच्छता स्टोर की पेशकश की है। भारत सरकार के स्वच्छ और स्वस्थ्य भारत दृष्टिकोण के अनुरूप, इस पहल का उद्देश्य दुनिया की सबसे बडी स्वच्छता पहल सुवच्छ भारत मिशन का समर्थन करना है। स्वच्छता स्टोर भारतीय विक्रेताओं, एसएमई और विनिर्माताओं की ओर से 20,000 से ज्यादा स्वच्छता उत्पादों जैसे वैक्यूम झीनर, सेनेटरीयेयर, वाटर प्यूरीफायर, पोछा और झाडू आदि पर आकर्षक डील्स की पेशकश करेगा। उपभोक्ताओं को स्वच्छ वातावरण से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ यह स्टोर साफ-सफाई को बढ़ाया देने वाली आवश्यक वस्तुओं तक आसान पहुंच के साथ इन स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में काम करेगा। मौके पर श्री शेखावत ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन पूरे भारत में सफाई और स्वच्छला प्रथाओं में सुधार के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करता है। अमेजन का स्वच्छता स्टोर एक स्वस्थ, स्वच्छ और अधिक समृद्ध भारत का लक्ष्य हासिल करने के हमारे अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मनीष तिवारी, वाइस प्रेसिडेंट एंड कंट्री मैनेजर, कंज्यूमर बिजनेस, अमेजन इंडिया ने कहा कि अमेजन के स्वच्छता स्टोर का लॉन्च हमारी स्वच्छता के प्रति 4एस प्रतिबद्धता को मजबूत करने में मदद करेगा, जिसमें शामिल है निर्वाध स्मार्ट क्रीनिंग, सभी के लिए स्वच्छता, सफाई के प्रति दृढ प्रतिबद्धता और पर्यावरण की सुरक्षा। यह ऑनलाइन स्टोर स्वच्छता सबके लिए जरूरी है” की अवधारणा को सुदृढ बनाएगा।

Leave a Response