Saturday, July 27, 2024
Jharkhand News

अमानत अली ने पिछड़ों, वंचितों एवं मोमिनों के विकास के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया: आबिद अली

अमानत अली जन्मशताब्दी समारोह कल,कई गणमान्य होंगे शामिल

रांची: विख्यात स्वतंत्रता सेनानी, झारखंड आन्दोलनकारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, ऑल इण्डिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद अमानत अली की 100वें जन्म दिन के अवसर पर 30 अगस्त को सुबह 11 बजे पुराना विधानसभा सभागार में अमानत अली जन्मशताब्दी समारोह का आयोजन किया गया है। सोमवार को अमानत अली जनशताब्दी समारोह समिति के संयोजक आबिद अली ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा कई स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इस क्रम में तीन मुख्य कार्यक्रम हो रहे हैं। पहला कार्यक्रम झारखंड विधानसभा के पुराने सभागार में अपराह्न 11:00 बजे से 1:00 बजे तक, दूसरा कार्यक्रम 3:30 बजे से 5:30 बजे तक एवं तीसरा कार्यक्रम संध्या में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त झारखंड के कई अन्य क्षेत्रों में भी अमानत अली साहब के चाहने वालों के द्वारा कार्यक्रम हो रहे हैं।
आबिद अली ने कहा कि अमानत अली साहब झारखंड के वरिष्ठतम ऐसे वयोवृद्ध नेता हैं जिन्होंने भारतीय आजादी में भूमिका निभाई, भारतीय आजादी के बाद सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं से जुड़कर नवनिर्माण में अपनी भूमिका निभाई। अमानत अली साहब पिछड़ों, दलितों, वंचितों और मोमिनों के विकास एवं उद्धार के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। श्री अली ने कहा कि वास्तव में ये कार्यक्रम अमानत अली साहब को सम्मानित करने का एक लघु प्रयास है। परन्तु वास्तविकता यह है कि अमानत अली साहब के विराट व्यक्तित्व एवं कृतित्व को एक प्रतीक स्वरूप सम्मान, उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, झारखंड आन्दोलनकारियों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, राजनीतिक कार्यकर्त्ताओं और शिक्षाविदों को सम्मान है जो किसी न किसी रूप में झारखंड आन्दोलन, भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मोमिन कॉन्फ्रेंस सहित किसी न किसी संस्था से जुड़कर अपनी सहभागिता निभाते रहे हैं। निश्चित रूप से अमानत अली साहब का सम्मान इन सभी लोगों का सम्मान है। उन्होंने बताया कि झारखंड विधानसभा के कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम , सुबोध कांत सहाय, भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राम टहल चौधरी ,सलाउद्दीन अंसारी ,अंबा प्रसाद, राजेश ठाकुर, फुरकान अंसारी,डॉ इरफान अंसारी सहित कई गणमान्य के शामिल होने की संभावना है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहिद इकबाल ,अयूब अली ,शाहबाज अहमद , शब्बर फातमी आदि मौजूद थे।

Leave a Response