Wednesday, September 11, 2024
Ranchi News

जमियतुल सिद्दीकीन पंचायत डोरंडा के अध्यक्ष बने अफजल आलम, महासचिव शमशुल होदा

रांची: जमियतुल सिद्दीकीन पंचायत डोरंडा 2023 का चुनाव शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। चुनाव कनवीनर मोहम्मद इम्तियाज अहमद एवं अफसर अली एडवोकेट थे। इनकी निगरानी में दिनांक 03.10.23. को चुनाव कराया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए अफजल आलम नवनिर्वाचित हुए। महासचिव पद में शमशुल होदा और कोषाध्यक्ष पद में मोहम्मद रेहान अहमद नवनिर्वाचित हुए। मुख्य अतिथि रहमत कलोनी मोमीन पंचायत के महासचिव जनाब मोहम्मद रफीक साहब (मुन्ना भाई) ने सिद्दीकीन पंचायत के जीते हुए पदाधिकारियों का नाम की घोषणा की। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को डोरंडा, रांची के दर्जनों संस्था के पदाधिकारियों ने मुबारकबाद पेश की। उक्त जानकारी शमशुल होदा ने दी है।

Leave a Response